Women’s Big Bash League: एडिलेड स्ट्राइकर्स दूसरी बार चैंपियन, रोमांचक फाइनल में ब्रिस्बेन हीट को 3 रन से हराया

0
83
Women's Big Bash League Adelaide Strikers became champion, defeat Brisbane Heat by 3 runs in thrilling final
Advertisement

एडिलेड। Women’s Big Bash League 2023 के फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को 3 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने यह खिताब लगातार दूसरी बार जीता है। एडिलेड ओवल में खेले इस रोमांचक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे। जवाब में ब्रिस्बेन हीट 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। टीम के लिए बल्लेबाजी में लौरा वुलवार्ट ने 39 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में अमांडा जेड वेलिंगटन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

BAN vs NZ: बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 150 रनों से रौंदा

आखिरी ओवर में रोमांचक हुआ मैच

Women’s Big Bash League के खिताबी मुकाबले में ब्रिसबेन हीट को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी। इस स्थिति में मैच किसी भी तरफ जा सकता था। लेकिन, जेड वेलिंगटन की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ब्रिसबेन हीट के बल्लेबाज मैच जिताने में नाकाम रहे। वेलिंगटन ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

IND W vs ENG W: टी20 सीरीज का शेड्यूल और टीम घोषित, एक टेस्ट मैच भी होगा

लॉरा और ताहिलीया की अर्धशतकीय साझेदारी

Women’s Big Bash League फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मात्र 5 रन पर अपनी ओपनर कैटी मैक का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ताहिलीया मैक्ग्रा ने लॉरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 52 गेंदों में 68 रन जोड़े और अपनी टीम को 120 रन के पार पहुँचाया। ताहिलीया मैक्ग्रा ने 34 गेंदों में 38 रन तथा लॉरा ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए।

IND vs AUS: शानदार जीत के बाद बड़ा सवाल, वनडे स्पेशलिस्ट लेकिन टी20 के लायक नहीं है श्रेयस अय्यर?, आंकड़ें दे रहे गवाही

वोल्वार्ट और मैक्ग्रा को छोड़कर टीम की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर कोई नहीं टिक सकी। उनके अलावा कैटी मैक ने 3 रन, ब्रिजेट पैटरसन ने 11 रन और मैडेलीन पैना ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया। जबकि, जॉर्जिया एडम्स 6 रन और अमांडा वेलिंगटन 9 रन बना कर नाबाद रहे। ब्रिसबेन हीट की ओर से निकोला हैनकॉक ने 4 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

IPL 2024: कुल 1166 रजिस्ट्रेशन, 25 खिलाड़ियों ने रखा 2 करोड़ का बेस प्राइज; इनमें चार भारतीय

नाबाद रहकर भी जीत नहीं दिला सकी अमीलिया केर

Women’s Big Bash League के फाइनल में 125 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट को ओपनर ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया रेडमायन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 32 रन जोड़े। ग्रेस हैरिस 15 रन बनाकर तथा रेडमायन 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई अमेलिया केर ने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की। लेकिन, बाकी बचे बल्लेबाज उनका साथ देने में पूरी तरह से नाकाम रहे। अमेलिया ने पारी के अंत बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। लेकिन, वे उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here