T20 WC 2024: युगांडा ने कर दिया बड़ा धमाका, इस बड़ी टीम को कर दिया वर्ल्ड कप से बाहर!

0
182
T20 WC 2024 History created by Uganda, defeated Zimbabwe in Qualifiers, chances for qualifying to T20 WC 2024 seems over
Advertisement

दुबई। T20 WC 2024: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। साल 2024 टी20 विश्व कप के लिए 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इसको लेकर क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है। इस क्वालीफायर मुकाबले के बाद यह तय होगा कि कौन सी 20 टीमें अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली है। इस क्वालीफायर मुकाबले में युगांडा ने एक मुख्य टीम को बड़ा झटका दे दिया है। यह इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है। युगांडा की उलटफेर करने के बाद अब एक मुख्य टीम विश्व नहीं खेलने की कगार पर है।

IND vs AUS: बस एक और जीत की दरकार, पाकिस्तान को पछाड़कर टीम इंडिया मचाएगी टी20 में कोहराम

जिम्बाब्वे टॉप 20 में पहुंचने को भी तरस रहा

गौरतलब है कि T20 WC 2024 के लिए अफ्रीका रीजन में क्वालीफायर खेले जा रहे हैं। इस क्वालीफायर में 26 नवंबर को युगांडा और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में युगांडा ने जिम्बाब्वे को चारों खाने चित कर दिया है। ऐसे में अब जिम्बाब्वे का विश्व कप खेलना भी काफी मुश्किल हो गया है। बता दें कि इस क्वालीफायर की सिर्फ टॉप की दो टीमें ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। ऐसे में युगांडा ने जिम्बाब्वे को हराकर बड़ा झटका दे दिया है। अब जिम्बाब्वे का टॉप 20 टीमों में भी जगह बनाना मुश्किल हो गया है। यह क्वालीफायर 7 टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसमें युगांडा अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

IPL 2024: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद डेडलाइन खत्म, देखिए सभी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

3 में से 2 मैच हार चुकी है जिम्बाब्वे

क्वालीफायर की टॉप टीमों की बात करें तो नामीबिया और केन्या पहले और दूसरे स्थान पर है। युगांडा तीसरे स्थान पर है, जबकि जिम्बाब्वे चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। युगांडा ने जिम्बाब्वे को हराकर इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे आईसीसी की मुख्य सदस्य है, लेकिन अब T20 WC 2024 से उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। जिम्बाब्वे इस क्वालीफायर में अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 2 मुकाबले में हार मिली है। इससे पहले नामीबिया ने जिम्बाब्वे को हार का स्वाद चखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here