World Cup 2023: अजेय टीम इंडिया के बड़े कीर्तिमान, जड़े सबसे ज्यादा छक्के; रिकॉर्ड तोड़ 350 प्लस स्कोर

0
197
World Cup 2023 ind vs ned, unbeaten team india created many mile stones, maximum sixes and record time highest score

नई दिल्ली। World Cup 2023 में रविवार को टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे कई बड़े रिकॉर्ड धराशायी हो गए। भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सभी टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 प्लस रन की पारियां खेली। इनमें चौथे और पांचवें क्रम के बल्लेबाजों ने तो शतक भी जड़े। भारतीय बल्लेबाजों की इन दमदार पारियों से कई बड़े रिकॉर्ड बने।

World Cup 2023: टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, वर्ल्ड कप में 9वीं जीत

इस साल टीम इंडिया ने 8 बार 350 प्लस रन बनाए

World Cup 2023 के कल के मुकाबले के बाद इस साल भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 8 बार 350+ स्कोर बना चुकी है। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार यह आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम हो गया है। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर इंग्लैंड का कब्जा था। इंग्लैंड ने साल 2019 में 7 बार 350+ रन बनाए थे।

World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, इंग्लैंड ने 93 रन से हराया

वन डे में 7वीं बार 400 प्लस स्कोर

टीम इंडिया ने World Cup 2023 के मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 410 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में यह टीम का 7वीं बार 400 प्लस स्कोर रहा। इस मामले में भारतीय टीम अब दूसरे नंबर पर है। यहां पहले पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने अभ तक 8 बार 400+ स्कोर किया है। साथ ही वनडे क्रिकेट में यह तीसरी बार है जब किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारियां खेली हैं। इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया ने यह कमाल किया था। भारत के खिलाफ 2013 में जयपुर वनडे और 2020 में सिडनी वनडे में कंगारू टीम के 5-5 बल्लेबाजों ने 50+ रन की पारियां खेली थी।

World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, इंग्लैंड ने 93 रन से हराया

इस साल टीम इंडिया ने जड़े 215 छक्के

टीम इंडिया ने इस साल अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं और कुल 215 छक्के जमाए हैं। एक कैंलेंडर ईयर में यह सबसे ज्यादा वनडे छक्के का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 2019 में वनडे क्रिकेट में 209 छक्के जड़े थे। साझेदारी की बात करें तो World Cup 2023 के कल हुए मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई। वर्ल्ड कप में चौथे विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और ब्रेड हॉज ने साल 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ चौथे विकेट कि लिए 204 रन जोड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here