नई दिल्ली। Olympics Hockey Qualifier: भारतीय महिला हॉकी टीम को 13 से 19 जनवरी तक रांची में होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के साथ रखा गया है जिससे उसे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय चरण के ओलंपिक क्वालिफायर में छठे नंबर पर भारत दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसमें अन्य टीम न्यूजीलैंड (नौवें स्थान), जापान (11वें), चिली (14वें), अमेरिका (15वें), इटली (19वें) और चेक गणराज्य (25वें) हैं। स्पेन के वालेंसिया में ओलंपिक स्थान के लिए भिडऩे वाली अन्य टीम बेल्जियम, ब्रिटेन, स्पेन, कोरिया, आयरलैंड, कनाडा, मलयेशिया और यूक्रेन हैं।
Women’s Asian Champions Trophy: भारत ने किया एशिया फतह, जापान को 4-0 से रौंदकर जीता गोल्ड
आठ मैचों मेें से तीन टीमें करेंगी क्वालीफाई
रांची में Olympics Hockey Qualifier टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल हैं और शीर्ष तीन टीमें ओलंपिक के लिए जगह बनाएंगी। वहीं स्पेन के वालेंसिया में महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का आयोजन होगा। क्वालीफाइंग मानदंड और प्रारूप दोनों राउंड में समान ही होगा। दो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से कुल छह टीम पेरिस 2024 के लिए टिकट हासिल कर पाएगी। रांची में जर्मनी (विश्व में 5वें) शीर्ष रैंकिंग वाली टीम होगी तो वहीं फाइनल में जापान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम भारत दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम होगी। फिलहाल भारत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर कबिज है।
World Cup 2023: इकतरफा मुकाबला या होगा उलटफेर, AUS vs AFG मैच में बदलेगी प्लेइंग XI
ओलंपिक क्वालीफायर में टॉप टीमें होंगी आमने-सामने
जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड (विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर), जापान (विश्व में 11वें स्थान पर), चिली (विश्व में 14वें स्थान पर), संयुक्त राज्य अमेरिका (विश्व में 15वें स्थान पर), इटली (विश्व में 19वें स्थान पर) और चेक रिपब्लिक (विश्व नंबर 25वें स्थान पर) की टीम भी Olympics Hockey Qualifier में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पांच महाद्वीपीय चैंपियनशिप में महिला हॉकी टूर्नामेंट के विजेता ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका समेत मेजबान फ्रांस सीधे पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
World Cup 2023: हार के बाद अंकतालिका में फिसला श्रीलंका, चैम्पियंस ट्रॉफी से भी होगा बाहर!
वालेंसिया में पुरुषों के क्वालीफाइंग मुकाबले भी खेले जाएंगे
वालेंसिया दो पुरुषों के Olympics Hockey Qualifier में से एक की मेजबानी भी करेगा जबकि ओमान का मस्कट दूसरे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। पेरिस 2024 के लिए पुरुष हॉकी क्वालीफायर का प्रारूप महिलाओं की स्पर्धा के समान है। पेरिस 2024 हॉकी प्रतियोगिता 27 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में होगी। हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सीधे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी।