FIH ने Corona के कारण स्थगित किए Pro League के मैच।

0
756
FIH postponed Pro League matches due to Corona latest sports news in hindi

FIH जल्द ही नई तारीख का करेगा एलान

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने Corona संबंधित यात्रा पाबंदियों के कारण FIH प्रो लीग के आगामी दो मैच स्थगित कर दिए। ब्रिटेन और जर्मनी पुरुष को अगले हफ्ते एक दूसरे से भिड़ना थाए जबकि चीन और बेल्जियम का अगले साल जनवरी में महिला प्रतिस्पर्धा में आमना सामना होना था।

FIH ने एक बयान में कहा, जर्मनी, बेल्जियम और चीन में Corona वैश्विक महामारी के कारण लगी यात्रा संबंधित पाबंदियों को देखते हुए एफआईएच ने यात्रा करने वाली टीमों के अनुरोध पर इन एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों को स्थगित करने का फैसला किया।

Khelo India में दिखेगा जयपुर के खिलाड़ियों का दम

FIH ने आगे कहा कि वह वैश्विक स्वास्थ्य संकट पर करीब से नजर रखेगा और संबंधित टीमों के अधिकारियों से सलाह के बाद इन मैचों की नई तारीखों की घोषणा करेगा। FIH के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल ने कहा, इस तरह के फैसले करना हमेशा ही बुरा होता हैए लेकिन हम परिस्थितियों को भली भांति समझते है और यह इस समय सबसे उचित फैसला है।

बुमराह का जादू और IPL-13 के फाइनल में पहुंची Mumbai Indians

उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति जल्द ही सुधर जाये। हम अगले साल फिर अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों का लुत्फ उठाने की उम्मीद लगाए हैं। FIH हॉकी प्रो लीग पुरुष और महिलाओं के वर्ग में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीमों की सालाना वैश्विक लीग का दूसरा सत्र इस साल जनवरी में शुरू हुआ और Corona महामारी के कारण मई 2021 तक बढ़ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here