World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से भारत को नुकसान, पूरी तरह हिल गई अंकतालिका

0
10984
World Cup 2023 pak vs sa, big upset in points table, team india lost top spot, south africa became number one team
Advertisement

चेन्नई। World Cup 2023 के 26वें मैच का काफी रोमांचक तरीके से अंत हुआ। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका ने अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले भारतीय टीम इस नंबर पर काबिज थी जो अफ्रीकी टीम की जीत के बाद अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अफ्रीका अब 6 मैचों में पांच जीत हासिल कर चुकी है वहीं उनका नेट रनरेट भी 2.032 का है।

World Cup 2023: हारते-हारते बचा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

भारत दूसरे जबकि पाकिस्तान छठे नंबर पर

भारतीय टीम ने अब तक World Cup 2023 में पांच मैच खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है, वहीं उनका नेट रनरेट भी 1.353 का है। टीम इंडिया यदि 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करती है तो फिर से नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज हो जाएगी। अंकतालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। दोनों ही टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेले हैं जिसमें कीवी टीम के 8 अंक हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बावजूद अभी भी अंकतालिका में चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है, हालांकि उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

World Cup 2023: टीम इंडिया में कुछ नया होने वाला है, बॉलिंग की प्रेक्टिस कर रहे कोहली

श्रीलंका पांचवें और इंग्लैंड नौवें स्थान पर

World Cup 2023 प्वाइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति देखी जाए तो श्रीलंका की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के बाद चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान की टीम चार अंकों के साथ सातवें जबकि आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ काबिज है। गत विजेता इंग्लैंड 5 मैचों में एक जीत की वजह से नौवें नंबर पर है वहीं नीदरलैंड्स की टीम 2 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर काबिज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here