IPL-13: मुंबई इंडियंस को मिला टिकट, बाकी 6 मैचों में होड़
नई दिल्ली। IPL-13 का सफर अब आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। लीग स्तर समाप्त होने को है और अब शुरू होंगे प्लेऑफ मुकाबले। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है और अब सवाल यह उठता है कि प्लेऑफ में जाने वाली बाकी टीमें कौन सी हैं। इस लीग में हर बार ऐसा देखा जाता है कि आखिर तक प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का फैसला नहीं होता है।
#MumbaiIndians qualifies for the playoffs after Match 49 of #Dream11IPL pic.twitter.com/50w5mOZA7y
— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
यहां तक कि किसी टीम के जीतने और किसी टीम के हारने से दूसरी टीमों को भी फायदा होता है। यही देखा गया IPL-13 के 49वें मैच के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया तो एक टीम IPL-13 के प्लेऑफ में पहुंच गई।
पंजाब से हारी तो IPL-13 से बाहर होगी Rajasthan
दरअसल, दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 172 रन बनाए। वहीं, सीएसके ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। जैसे ही चेन्नई ने मुकाबला जीता। वैसे ही IPL-13 की एक टीम के नाम से सामने क्वालीफायर्स का टैग लग गया। ये टीम कोई और नहीं, बल्कि चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है, जिसने सबसे पहले 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं और प्लेऑफ में जगह बना ली है, क्योंकि अब चार ही टीमें 16-16 अंकों तक पहुंच पाएंगी।
आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के और KKR प्लेऑफ से फिसला!!
IPL-13 के प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो चुकी है और मुंबई की टीम क्वालीफाई कर गई है, लेकिन अभी भी 6 टीमों के पास बाकी के तीन स्थान हासिल करने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, लेकिन इन 6 टीमों में से 3 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक-एक मैच जीतना है।
पंजाब को जीतने होंगे दोनों मैच
किंग्स इलेवन पंजाब को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने हैं। वहीं, बाकी टीमें 14-14 प्वाइंट्स पर पहुंचेंगी। इसके बाद नेट रनरेट के आधार पर प्लेऑफ की बाकी टीमों का फैसला होगा, लेकिन IPL-13 के बाकी बचे 7 लीग मैच काफी दिलचस्प होने वाले हैं। यूएई में खेले जा रहे IPL-13 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।