Cricket World Cup 2023: भारत पहुँची अफगानिस्तान की टीम, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खेलेगी वार्म-अप मैच

0
327
Cricket World Cup 2023 Afghanistan team reaches India, will play warm-up matches against South Africa and Sri Lanka
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Cricket World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँच चुकी है। टीम के भारत आते ही सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टी की गई। 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप से पहले अफगानी टीम 2 पैक्टिस मैच भी खेलेगी, जिसमें पहला मुकाबला 29 सितंबर को साउथ अफ्रीका और 3 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलफ दुसरा मैच खेलेगी। हशमतुल्लाह शाहीदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं, मेजबान भारत के साथ उसका मुकाबला 11 अक्टूबर को होगा।

Asian Games 2023: अब भारत के नाम तीन गोल्ड, घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता मेडल

टीम में किये गए कई बदलाव

Cricket World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम में 4 बदलाव देखे गए हैं। जिसमें नायब के साथ-साथ करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ और सुलेमान सफ़ी जैसे बड़े खिलाड़ी भी विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा टीम में अज़मतुल्लाह उमरज़ई टीम में वापसी हुई हैं। वे एशिया कप से पहले चोटिल हो गए थे।

Asian Games 2023: सेलिंग से आया आज का पहला मेडल, 17 साल की नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर

नवीन की टीम में 2 साल बाद वापसी

Cricket World Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम में अनुभवी स्पिनर नवीन-उल-हक की वापसी हुई हैं। नवीन ने 2021 में आखिरी बार लिस्ट ए गेम खेला था, जिसके बाद 2 साल बाद उन्हें टीम में जगह दी गई हैं। नवीन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब-तक केवल सात वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25.42 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं।

Cricket World Cup 2023 से पहले संकट में पीसीबी, प्लेयर्स को 4 महीने से सैलरी नहीं, अब दी धमकी

स्पिन डिपार्टमेंट हुआ मजबूत

Cricket World Cup 2023 के लिए बोर्ड द्वारा चुनी गई अफगानिस्तान की टीम में स्पिन विभाग में काफी मजबूती देखने को मिल रही है। टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान और नूर अहमद जैसे युवा और प्रतिभाशाली स्पिनर मौजूद हैं। जिन्होंने आईपीएल जैस विश्वस्तीय टूर्नामेंट में अपनी फिरकी के दम पर धाक जमाई है। वहीं, नवीन की वापसी से तेज आक्रमण मजबूत हुआ है, जिसमें उनके अलावा फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और उमरजई जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज शामिल हैं।

Asian Games 2023: स्क्वैश में भारतीय लड़कियों ने पाकिस्तान को पीटा, शूटिंग-तलवारबाजी में निराशा

Cricket World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान विश्व कप टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक।

रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here