लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स
नई दिल्ली। आईपीएल-13 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। राजस्थान की इस जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेल राजस्थान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टोक्स आईपीएल में दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
बेन स्टोक्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 60 बॉल में 107 रन बनाए। इसके साथ ही चेज करते हुए दो बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मैच में पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने196 रन का टारगेट दिया। जिसे राजस्थान ने 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर जीत लिया। स्टोक्स ने 2017 में पुणे राइजिंग सुपरजाएंटस के लिए खेलते हुए 103 रनों की पारी खेली थी। स्टोक्स का आईपीएल में वह पदार्पण सीजन था और पुणे ने उन्हें रिकॉर्ड 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 12 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे और 312 रन भी बनाए थे।
स्टोक्स ने मुंबई के खिलाफ 3 सिक्स लगाकर इस सीजन में सिक्सर का खाता खोला। उन्होंने सिक्स लगाने से पहले इस सीजन में 7 मैचों के 123 गेंद का सामना कर चुके थे। अब तक खेले 6 मैचों में 218 रन बनाए हैं।
स्टोक्स ने कहा”जब आप मुंबई इंडियंस जैसे टीम को आठ विकेट से हराते हैं तो यह जीत आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा करती है। अगर मैं पहले के दो मैच देखता हूं तो मुझे लगता है कि वास्तव में हमने दो जीत हासिल की है। मैच में जीतना खुशी देने वाला रहा। लेकिन अधिक चाहने की इच्छा हमेशा रहती है। अगर मैं दो- तीन मैच पहले ही फॉर्म पा लेता तो शायद हमारी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन की ओर नहीं देखना पड़ता।”