US Open 2023: टॉप सीड ईगा स्वियातेक बाहर, राउंड-16 में उलटफेर का शिकार

0
87
US Open 2023 World No. 1 Iga Swiatek out of the tournament, victim of upset in Round-16
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में आज विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक प्रीक्वाटरफाइनल में उलटफेर का शिकार हो गई हैं। उन्हें लातविया की जेएना ओस्टापेंको ने 3-6, 6-3 और 6-1 से हारकर क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, अमेरिका की कोको गौफ ने भी क्वाटरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को 6-3, 3-6 और 6-1 से पराजित किया है।

IND vs Nepal Live: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शामी

US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकाविच ने रिकॉर्ड 13वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया हैं। नोवाक ने क्रूएशिया के बोर्नो गोजो के खिलाफ 6-2, 7-5 और 6-4 से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। अब क्वाटरफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ से होगा।

Durand Cup 2023: मोहन बागान ने जीता खिताब, ईस्ट बंगाल को दी मात

जेएना ने ईगा पर किया पलटवार

US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स राउंड-16 में ईगा ने पहले सेट में जेएना ओस्टापेंको को 6-3 से हरा दिया था। उनका आत्मविश्वास देखकर लग रहा था कि, वे आसानी से क्वाटरफाइनल में जगह बना लेंगी। लेकिन, पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता जेएना ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए ईगा को 6-3 से मात दे दी। उनकी इस शानदार वापसी से पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन ईगा का पूरा आत्मविश्वास खत्म हो गया और उन्हें तीसरे सेट में जेएना के हाथों 6-1 से करारी हार झेलनी पड़ी। जेएना अब अपने क्वाटरफाइनल मुकाबले में अमेरिका की कोको गौफ का सामना करेंगी।

Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 से दी करारी शिकस्त, मेहदी हसन और शांतों ने जड़े शतक

कोको गौफ की आसान जीत

US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में अमेरिका की कोको गौफ ने अपने राउंड-16 मैच में डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को एकतरफा अंदाज में मात दी। 19 वर्षीय गौफ ने कैरोलीन को 6-3, 3-6 और 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन के क्वाटरफाइनल में अपनी जगह बनाई है। फ्रेंच ओपन 2022 की रनरअप रही कोको ने अपने तीसरे दौर में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस को 3-6, 6-3 और 6-0 से पराजित किया था। वहीं, दूसरे दौर में उन्होंने रूस की मीरा एंड्रीवा को 6-3 और 6-2 से हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here