IND vs IRE: तीसरे टी20 पर बारिश का साया, धुल सकते हैं क्लीन स्वीप के अरमान

0
145
IND vs IRE prediction of rain in dublin during 3rd t20, Team India may miss chance of clean sweep over ireland
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर सीरीज अपने नाम तो कर ली है, लेकिन जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली युवा टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले को भी जीत आयरलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। लेकिन टीम इंडिया का ये सपना अधूरा रह सकता है। भारतीय टीम तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए बेकरार होगी, लेकिन बारिश उनके काम को खराब कर सकती है। दरअसल टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला डबलिन में बुधवार को खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस और राहुल की हुई वापसी, तिलक और प्रसिद्ध दो नए चेहरे

मैच वाले दिन बारिश की आशंका 80 फीसदी तक

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले को बारिश के कारण रद्द किया जा सकता है। दरअसल दोनों टीमें बुधवार को आपस में भिड़ेंगी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस दिन IND vs IRE मैच के वेन्यू वाले शहर में बारिश का आशंका 80 फीसदी तक है। ऐसे में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप वाले प्लान पर बारिश खतरा बन सकती है। मैच वाले समय पर बारिश पहली पारी में काफी खलल डाल सकती है।

IND vs IRE: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने रिंकू सिंह, पहली पारी में बनाए दनादन रिकॉर्ड

पहले मैच में भी बारिश ने डाला था खलल

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाला था। IND vs IRE इस मैच में बारिश के कारण टीम इंडिया अपने पूरे ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया गया था। जिसे टीम इंडिया चेज करने उतरी तो 6.5 ओवर के बाद ही बारिश ने काम खराब कर दिया। हालांकि डीएलएस के नियमों के अनुसार भारतीय टीम अपने पार स्कोर से 2 रन आगे थी। ऐसे में लगातार बारिश के कारण टीम इंडिया ने अंत में इस मैच को 2 रनों से जीत लिया। सीरीज के दूसरा मुकाबले के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ था। इस मैच को टीम इंडिया ने 33 रनों से अपने नाम किया था।

IND vs IRE: 11 महीने बाद बुमराह का ऐतिहासिक कमबैक, बस रह गई एक कसर

IND vs IRE टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here