World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड में शामिल हुए ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ेंगे

0
178
Trent Boult joins New Zealand before World Cup 2023, will join the team on England tour latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड की टीम में दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो गई है, वे अब इंग्लैंड के खिलाफ होनी वाली टी-20 और वन-डे सीरीज में भी टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड दौरे पर जा रही कीवी टीम में तेज गेंदबाज काईल जेमिसन की भी वापसी हुई है। विश्व कप 2019 की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम 30 अगस्त से 15 सितंबर तक 4 टी-20 मैच और 4 वन-डे मैच खेलती नजर आएंगी।

Prithvi Shaw ने खत्म किया रनों का सूखा, ठोक डाला ताबड़तोड़ दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड

बोल्ट आखिरी बार खेल सकते है विश्व कप

न्यूजीलैंड के लिए में लगभग 1 साल बाद वन-डे मैचों में वापसी कर रहे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस बार अपना आखिरी विश्व कप खेल सकते है। विश्व कप मेें लगातार 2 बार फाइनल खेल चुकी न्यूजीलैंड की टीम को इस बार भी बोल्ट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने अगस्त 2022 में बोर्ड से कान्ट्रैक्ट को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन, भारत में होने वाले World Cup 2023 खेलने के लिए वे अपनी टीम में वापस आ गए है। क्योंकी, शायद वे अपने देश को पहली बार विश्व विजेता बनता देखना चाहते है।

BWF World Championship: आज ड्रॉ से तय होंगे मुकाबले, लक्ष्य और प्रणय से पदक की उम्मीद; सिंधु पर भी निगाहें

बोल्ट ने कॉन्ट्रैक्ट अस्वीकार करने पर कहा, “एक साल पहले एक तरह से न्यूजीलैंड क्रिकेट से दूर जाना आसान निर्णय नहीं था।” उन्होंने कहा, “मैं कभी नहीं चाहता था कि यह न्यूजीलैंड या फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बारे में हो। मैंने बस इस तथ्य का सम्मान किया कि मेरा करियर इतना लंबा है, और एक गेंदबाज के रूप में अपने शेष वर्षों का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश की। हाँ, निश्चित रूप से अभी भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उतना ही भूखा हूं, और उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में लोगों के साथ कुछ खास करूंगा। मैं इंतजार नहीं कर सकता।”

IND vs WI: चौथे टी20 के लिए फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, इस बार प्लेइंग XI में होगा महज एक बदलाव

मुख्य ऑलराउंडर टीम से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज काइल जेमिसन अपने साथी ट्रेंट बोल्ट का साथ निभाते नजर आएंगे। हरफनमौला ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपनी अकिलिस चोट से उबरने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा हैं। वहीं, टीम के दो मुख्य ऑलराउंडर मार्क चैपमैन और जिमी नीशम न्यूजीलैंड में ही रहेंगे। क्योंकि वे अपने होने वाले बच्चों के जन्म का इंतजार कर रहे हैं, चैपमैन और जिमी निशम पहली बार पिता बनेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के ना होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। हालाकी यह तीनों खिलाड़ी World Cup 2023 में टीम के लिए उपलब्ध होंगे।

लाथम संभालेंगे टीम की कमान

विश्व कप में लगातार दो बार अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने वाले केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। क्योंकी उन्हें साल के शुरुआत में घुटने में चोट लगी थी, जिससे उभरने के लिए वे अभी पुनर्वास की अवस्था से गुजर रहे है। उनकी जगह टीम की कमान टॉम लाथम को सौंपी गई है। दाए हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन के World Cup 2023 से पहले टीम में शामिल होने के पूरे आसार नजर आ रहे है।

Asian Champions Trophy: 15 सालों से पाक के सामने भारत अजेय, अब सेमीफाइनल में जापान से भिड़ंत

इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम(कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here