AFG vs PAK ODI Series: अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा

0
109
AFG vs PAK ODI Series Afghanistan announced 18 member squad against Pakistan latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। AFG vs PAK ODI Series के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगनिस्तान श्रीलंका में एक दूसरे के साथ 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलेंगे। 22 अगस्त से शुरु होने वाली इस श्रृखंला के लिए पाकिस्तान भी आधिकारिक तौर पर पुष्टी कर चुका है। यह तीनों मैच दोनों टीमों के एशिया कप की तैयारी के लिए खेले जा रहे है। सीरीज के पहले दो मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, आखिरी मैच कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Australian Open 2023: रोमांचक फाइनल में हारे प्रणॉय, चीन के वेंग होंगयांग ने 21-9, 21-23, 22-20 से हराया

अफगानिस्तान में हुई नूर अहमद की वापसी

22 अगस्त से शुरु होने वाली AFG vs PAK ODI Series के लिए अफगानिस्तान की टीम में युवा स्पिनर नूर अहमद की वापसी हुई है। उनके आने से टीम की बॉलिंग यूनिट में और जान आ गई है। जिससे वे पाकिस्तान के खिलाफ और मजबूत प्रदर्शन कर सकते है। 18 वर्षीय बाए हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे में डेब्यू किया था। नूर ने वन-डे में अब-तक 3 मैचों में 2 विकेेट चटकाए। है। इन्हें आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में इसी वर्ष राशिद खान के साथ शामिल किया गया था।

IND vs WI 2nd T-20: आज डैब्यू कर सकते है यशस्वी, हार्दिक के पास मैच में 1-1 से बराबरी करने का मौका

नूर के आने से बाएं हाथ के स्पिनर जिया उर रहमान अकबर को टीम से बाहर होना पड़ा है। अकबर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वहीं अकबर के साथ बंग्लादेश दौरे पर गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी और वफदर मोमंद पाकिस्तन के खिलाफ इस श्रृखंला के लिए अफगानिस्तान की टीम में बने हुए है।

Rural and Urban Olympics: आज से 44 दिन तक खेलों का महाकुंभ, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

पाकिस्तान एशिया कप की तैयारी के लिए जाएगी

पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से शुरु होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका में 17 अगस्त से अपना ट्रैनिंग सेशन शुरु करने जा रही है। जहां 22 अगस्त से वह अफगानिस्तान के खिलाफ AFG vs PAK ODI Series में भी हिस्सा लेगी। पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं, 2 सितंबर को पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान 17 अगस्त से श्रीलंका में तैयारी के लिए जुट जाएगी।

Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

अफगानिस्तान की 18 सदस्यी टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी और वफ़ादार मोमंद

रिजर्व: फरीद अहमद मलिक और शाहिदुल्लाह कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here