IND vs WI 2nd T-20: आज डैब्यू कर सकते हैं यशस्वी, हार्दिक के पास मैच में 1-1 से बराबरी करने का मौका

0
89
IND vs WI 2nd T-20 Yashasvi can debut today, Hardik has a chance to equalize 1-1 in the match latest sports news in hindi
Advertisement

गुयाना। IND vs WI के बीच आज शाम 8 बजे से दूसरा टी-20 खेला जाना है। लगभग 4 साल बाद दोनों टीमें गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ने जा रही है। पिछले मुकाबले में हार झेलकर आ रहे भारतीय टीम में आज बदलाव देखने को मिल सकते है। भारत ने अपने 200वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज के हाथों 4 रन से हार का सामना किया था। 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही वेस्ट इंडीज पहले मैच में जीत के बावजूद आज अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें से भारतीय टीम ने 17 मैच तथा वेस्ट इंडीज ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है।

Australia Open 2023: एच एस प्रणॉय पहली बार फाइनल में, अपने हमवतन प्रियांशु राजावत को हराया

यशस्वी डेब्यू मैच में कर सकते है ओपनिंग

पिछले मैच में ओपनिंग जोड़ी फेल होने के बाद आज यशस्वी के खेलने पर ज्यादा कयास लगाए जा रहे है। IND vs WI के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जेसवाल को वन-डे में टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला था और ना ही टी-20 सीरीज के पहले मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया। आइपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी को आज टीम की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। वे टीम में ईशान किशन को रिप्लेस कर शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतर सकते है।

Rural and Urban Olympics: आज से 44 दिन तक खेलों का महाकुंभ, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

कुल्चा की जोड़ी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI के पहले टी-20 मैच में भारत की ओर से तीन स्पिनरों को टीम में जगह दी गई थी। जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल था। तीनों ही गेंदबाजों ने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वेस्ट इंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। पहले टी-20 मैच में सालों बाद वापसी कर रही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कुल्चा ने अपनी फिरकी के दम पर करैबियाई बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला था। चहल ने उस मैच में 2 विकेट तथा कुलदीप ने 1 विकेट चटकाया था। पिछले मैच में अपनी सधी हुई गेंदबाजी के दम पर यह दोनों गेंदबाज आज भी टीम में शामिल किये जा सकते है।

Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

तेज गेंदबाजों में मुकेश और अर्शदीप पर दारोमदार

IND vs WI के पिछले मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा टीम में शामिल हुए डेब्यूटेंट मुकेश कुमार और अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। अर्शदीप ने पहले टी-20 मैच में 2 विकेट लिए थे। वहीं, मुकेश को बिना विकेट लिए वापिस जाना पड़ा था। लेकिन, आज गुयाना में हो रहे दूसरे टी-20 मैच में मुकेश के पास अपने पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय विकेट लेने का मौका होगा। वहीं, मैच में उनके साथ अर्शदीप भी कंधे से कंधा मिलाकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाते दिखेंगे। मुकेश टी-नटराजन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज है, जिन्हें एक ही दौरे पर तीनों फॉमेटों में डेब्यू करने का मौका मिला है।

The Hundred Women’s: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, हासिल कर लिया बड़ा मुकाम

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जेसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या(कप्तान), संजू सैमसन(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्ट इंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल(कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here