RPL: IPL की तर्ज पर आायोजित होगी राजस्थान प्रीमियर लीग, 19 अगस्त से आगाज

0
295
RPL rajasthan Cricket Association announced rajasthan premier league, will begin from 19 august
Advertisement

जयपुर। RPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का ऐलान किया गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को इसकी घोषणा की। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि 19 अगस्त से जोधपुर में शुरू होने वाले आरपीएल में छह टीम हिस्सा लेंगी। इसके लिए एक अगस्त से टीम की खरीद के लिए बिड शुरू की जाएगी। जिसकी जानकारी आरसीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। टीम को खरीदने के लिए बोली लगानी होगी। वैभव गहलोत ने बताया कि छह टीमों जयपुर, जोधपुर, सीकर, कोटा, भीलवाड़ा और उदयपुर के लिए बड़े उद्योग घराने बोली लगाएंगे।

Australia Open आज से, सिंधु को लय की तलाश; प्रणय और लक्ष्य से खिताब की आस

लीग में हर दिन खेले जाएंगे 2 मैच

RPL की इन टीमों में सात इंटरनेशनल खिलाड़ी भी होंगे और 10 आईपीएल के खिलाड़ी भी इस आरपीएल में राजस्थानी खिलाडिय़ों के साथ खेलते नजर आएंगे। गहलोत ने बताया कि सभी मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे, जो जयपुर और जोधपुर के स्टेडियम में खेले जाएंगे। गहलोत के अनुसार एक दिन में दो मैच होंगे। एक दिन के उजाले में और दूसरा दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। कुल 34 मैच खेले जाएंगे, प्रत्येक मैच 20 ओवर का होगा।

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने किया टी20 टीम का ऐलान, निकोलस पूरन की धमाकेदार वापसी

आरपीएल कमिश्नर ने किया लीग को सफल बनाने का आह्वान

इस अवसर पर RPL के कमिश्नर रामपाल शर्मा ने उपस्थित सभी उद्यमियों मीडिया जन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान प्रीमियर लीग के सफल आयोजन में सहयोग का आह्वान किया। वैभव गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर सीपी जोशी जी को राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजित करने का श्रेय दिया।

Ashes 2023: एक बार फिर विवादों में फंसे Ben Stokes, स्मिथ का कैच छोड़कर लिया रिव्यू

नए स्टेडियमों के लिए आरसीए अध्यक्ष ने जताया आभार

वैभव गहलोत ने जयपुर जोधपुर एवं उदयपुर में बन रहे स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। गहलोत ने RPL की अनुमति देने पर बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते किया एवं बीसीसीआई के सचिव जयेश शाह एवं अध्यक्ष रोजर बिन्नी को धन्यवाद दिया। वैभव गहलोत जी ने उपस्थित उद्यमियों से राजस्थान प्रीमियर लीग में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here