त्रिनिडाड। IND vs WI तीसरा वनडे मैच कल यानि 1 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हरा दिया था। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट के लिए ये हार चौंकाने वाली रही है। दूसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। टीम इंडिया का ये दांव उल्टा पड़ गया और भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब तीसरे वनडे में रोहित-विराट की वापसी तय है।
Ashes 2023: पांचवें दिन भी बारिश की आशंका, आज होगा इंग्लैंड का असली ‘टेस्ट’
रोहित-विराट की वापसी से बदलेगी प्लेइंग 11
IND vs WI दूसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत ईशान किशन और शुभमन गिल ने की थी। लेकिन, तीसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी से किशन को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है। रोहित ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं और उन्होंने ज्यादातर रन इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए ही बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर तीन पर विराट कोहली को उतारा जा सकता है। पिछले एक दशक में नंबर-3 पर कोहली भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
IND vs WI: कप्तान हार्दिक की बातों में झलकी लाचारी, बोले-बल्लेबाज नाकाम; लेकिन बहुत सीखने को मिला
मिडिल ऑर्डर में होंगे बड़े बदलाव
टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को दी जा सकती है। उन्होंने IND vs WI सीरीज के पहले दो मैचों में बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी की है और दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पहले मैच में 52 रन और दूसरे मैच में 55 रनों की पारियां खेली थीं। सूर्यकुमार यादव को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए टीम में एक और मौका दिया जा सकता है। नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या को उतारा जा सकता है।
IND vs WI: लय में आने का मौका चूक रहे रोहित-विराट, क्रिकेट से ज्यादा आराम को तरजीह
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
मोहम्मद सिराज के वापस भारत लौटने की वजह से टीम इंडिया के पास अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक कमाल नहीं दिखा पाए हैं। शार्दुल ने जरूर मिडिल ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की हैं। वहीं, मुकेश कुमार ने कई बेहतरीन स्पैल फेंके हैं। IND vs WI तीसरे वनडे में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को रवींद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है। कुलदीप ने पहले मैच में 4 विकेट झटके थे।
इन प्लेयर्स को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
IND vs WI तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं, उमरान मलिक को शुरुआती दो वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है। ऐसे में उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है।
IND vs WI 2nd ODI Live: होप और कार्टी के दम पर जीती वेस्ट इंडीज, सीरीज में 1-1 से बराबरी की
IND vs WI तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर।