World Cup 2023: शेड्यूल में नया पेंच, कई मैचों की बदल सकती है तारीख

0
224
Advertisement

नई दिल्ली। World Cup 2023: इस साल भारत की अगुवाई में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर अब नया बवाल हो गया है। पहले भारत-पाकिस्तान के 15 अक्टूबर को होने वाले मैच की तारीख बदलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। अब कुछ और मैचों को लेकर भी परेशानियों का दौर शुरू हो गया है। लिहाजा शेड्यूल में कोई बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है।

IND vs WI: 6 गेंदों में बदल गई इंडीज की किस्मत, ऐसे मिली भारत से हार

दरअसल, 27 जून को वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का कार्यक्रम घोषित हुआ था। इस साल वनडे विश्व कप भारत के 10 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। दो शहरों गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में अभ्यास मैच खेले जाएंगे। पहले तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपनी भागीदारी को लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन इसका कोई फायदा उसे हुआ नहीं और आखिरकार पीसीबी को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए टीम भारत भेजने पर सहमति देनी पड़ी। लेकिन अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई है।

IND vs WI 1st ODI Live: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

दरअसल, भारत-पाक मैच की तारीख 15 अक्टूबर तय की गई थी। लेकिन इस दिन नवरात्र के कारण अब इस मैच को 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान को आपत्ति होगी, क्योंकि उसे इससे पहले 12 तारीख को हैदराबाद में श्रीलंका से भिड़ना है। पाकिस्तान अगर 12 को श्रीलंका से खेलेगा, 13 को अहमदाबाद पहुंचेगा तो उसे भारत के खिलाफ इस अतिमहत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास का मौका ही नहीं मिलेगा।

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से रौंदा, नोमान अली ने झटके 7 विकेट

इन टीमों के भी बदल सकती है मैच तारीख

ऐसे में पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच 11 तारीख को हैदराबाद में ही हो सकता है। 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में डे-नाइट मैच है। ऐसे में पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच दिन-रात्रि की जगह दिन में हो सकता है। इसके अलावा 14 तारीख को पहले से ही दो मैच प्रस्तावित हैं। शनिवार को दिन के World Cup 2023 मैच में चेन्नई में बांग्लादेश-न्यूजीलैंड और दिल्ली में दिन-रात्रि के मैच में अफगानिस्तान-इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है।

IND vs WI: पहला वनडे आज, बदली नजर आएगी पूरी टीम; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

जल्दी ही जारी किया जा सकता है नया शेड्यूल

अगर भारत-पाकिस्तान मैच 14 को होगा तो अफगानिस्तान-इंग्लैंड के मैच को एक दिन बाद खिसकाना होगा। हालांकि, आयोजन स्थल नहीं बदलेगा। रविवार को तीन मैच कराने में प्रसारणकर्ता को आपत्ति होगी, क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि उसके विज्ञापन पर कोई असर पड़े। 16 को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका डे-नाइट मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ऐसे में अफगानिस्तान-इंग्लैंड मुकाबला भी दिन को करवाना पड़ सकता है। कुछ दिनों में बीसीसीआई और आईसीसी World Cup 2023 का बदला हुआ कार्यक्रम जारी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here