World Cup 2023: बड़ी खबर, बदल सकती है IND vs PAK मुकाबले की तारीख; जल्द होगा फैसला

0
276
Advertisement

मुंबई। World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला रीशेड्यूल हो सकता है। दरअसल, ये मुकाबला नवरात्रि के पहले दिन होने जा रहा है और गुजरात में इस दौरान बड़े पैमाने पर गरबा का आयोजन होता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव की सलाह दी है। अगर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के इस मैच की तारीख में कोई बदलाव होता है तो फिर उन फैंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिन्होंने इस मैच के लिए अपने ट्रैवल प्लान फाइनल कर लिए हैं। क्योंकि फिर उन्हें नए सिरे से सारी प्लानिंग करनी होगी।

IND vs WI: वनडे के लिए प्लेइंग XI चुनने की मशक्कत, यशस्वी का बाहर बैठना तय

सुरक्षा के इंतजामों पर बीसीसीआई को किया सेचत

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से चल रही खबरों के अनुसार बीसीसीआई अपने पास मौजूद विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। बीसीसीआई को सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि World Cup 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए हजारों क्रिकेट फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है, इससे बचा जाना चाहिए क्योंकि पुलिस पहले से ही नवरात्रि के सुरक्षा इंतजामों में उलझी रहेगी।

भारतीय टीम पर नई मुसीबत, कप्तान Harmanpreet Kaur पर दुर्व्यवहार के लिए लगा 2 मैचों का बैन

अहमदाबाद को मिली है चार प्रमुख मैचों की मेजबानी

पिछले महीने के आखिर में, जब आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे World Cup 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी, तो लगभग 1 लाख की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चार प्रमुख मैच की मेजबानी मिली थी। इसमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच, भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और विश्व कप का फाइनल।

IND vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

गुरुवार को बुलाई गई है मेजबानी करने वाले राज्य संघों की बैठक

इस बीच, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को ही World Cup 2023 के मैचों की मेजबानी करने वाले राज्य क्रिकेट संघों को 27 जुलाई को नई दिल्ली में एक बैठक में भाग लेने के लिए एक चिठ्ठी लिखी है। यह जानकारी मिली है कि इस मीटिंग में बोर्ड सदस्यों को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा चिंताओं से अवगत करा सकता है और इस मैच के लिए कोई तारीख तय की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here