कोलोंबो। ACC Emerging Teams Asia Cup में आज फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 128 रन से हरा दिया है। टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम की यह पहली हार है। कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 224 रन पर ही सिमट गई।
तैय्यब ताहिर की शतकीय पारी
ACC Emerging Teams Asia Cup टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस अहम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। टीम को ओपनर साएम आयूब और साहिबजादा फरहान ने शानदार शुरुआत देकर बड़े स्कोर की नींव रखी थी। दोनों ने 104 गेंदों में 121 रन की शतकीय साझेदारी की। साएम ने 51 गेंदों में 59 रन तथा फरहान ने 62 गेंदों में 65 रन बनाए। इस साझेदारी के टूटते ही भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी की थी, जिसे देखकर लग रहा था कि, यह पारी अब बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाएगी।
Korea Open 2023: सात्विक और चिराग ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास, विश्व की नंबर-1 जोड़ी को हराया
लेकिन, चौथे नंबर पर खेलने आए तैय्यब ताहिर ने ऑलराउंडर मुबासिर खान के साथ छठें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने 91 गेंदों में 126 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, मुबासिर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 47 गेंदों में 35 रन बनाए। भारत की ओर से रियान पराग और राजवर्धन हंगरेकर ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधु ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की राह अब भी मुश्किल, इंग्लैंड से 61 रन पीछे; लाबुशेन ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
ACC Emerging Teams Asia Cup 353 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे भारत के बल्लेबाजों ने अपने खाराब प्रदर्शन ने भारतीय प्रदशंसकों को काफी निराश किया। टीम को ओपनर साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी। साई सुदर्शन 28 गेंदों में 29 रन तथा अभिषेक ने 51 गेंदों में सर्वाधिक 61 रन अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, इस जोड़ी के टूटते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किसी भारतीय बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। भारत के कप्तान यश धूल ने 41 गेंदों में 39 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मेहरम मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर और अरशद इकबाल ने 2-2 विकेट लिए।