Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की राह अब भी मुश्किल, इंग्लैंड से 61 रन पीछे; लाबुशेन ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक

0
291
Advertisement

मैनचेस्टर। Ashes 2023 के दूसरे मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से मुश्किल में पड़ गई है। मैनचेस्टर के ओल्ड टेªफॉर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90.2 ओवर में 317 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 107.4 ओवर में 592 रन का विशाल स्कोर बनाकर 275 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में विशाल बढ़त को कम करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 71 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बना लिए है। लेकिन, अब भी टीम मेजबान इंग्लैंड से 61 रन पीछे है। फिलहाल क्रीज पर मिचल मार्श 107 गेंदों में 31 रन तथा कैमरून ग्रीन 15 गेंदों में 3 रन बनाकर मौजूद है।

IND vs WI 2nd Test: वेस्ट इंडीज भारत से 209 रन से पीछे, क्रेग ब्रेथवेट ने जड़ा 29वां अर्धशतक

लाबुशेन ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक

Ashes 2023 दूसरी पारी में 275 रन की लीड पूरी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया है। कम अंतराल में विकेट गवां रही ऑस्ट्रेलिया को पूर्व विश्व नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शतकीय पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। लाबुशेन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 186 गेंदों में 103 रन की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने 173 गेंदों में 111 रन बनाकर अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 11 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

IND(W) vs BAN(W): हरलीन, स्मृति और जेमिमा की पारी बेकार, भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच टाई

रन रेट के लिहाज से किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

Ashes 2023 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने 5.49 के रन रेट से 592 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक के स्कोर में किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में इंग्लैंड ही दो बार ये कारनामा कर चुकी है। इंग्लैंड ने पिछले साल रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 6.5 रन प्रति ओवर की दर से 657 रन बनाए थे। वहीं इस गर्मी की शुरुआत में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ 6.33 की रेट से 4 विकेट पर 524 रन जड़े थे।

Korea Open 2023: फाइनल में पहुँची सात्विक और चिराग की जोड़ी, सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी को हराया

38 साल बाद पहली बार किया कमाल

ओल्ड ट्रैफर्ड में Ashes 2023 में पहली पारी में इंग्लैंड का कुल स्कोर 592 रन रहा। एजबेस्टन टेस्ट 1985 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर एशेज टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। उस वक्त उन्होंने 5 विकेट पर 595 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 1985 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एशेज में छह मौकों पर 500 से अधिक का स्कोर बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here