IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया तेज-बाउंसी विकेट, 12 विकेट लेकर भी अश्विन बैठेंगे बाहर!

0
392
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंच चुकी है और वेस्टइंडीज ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन, इन सारी खबरों के बीच दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया से अश्विन पर बाहर होने की तलवार भी लटकती दिख रही है। जी हां, पहले मैच के हीरो हो सकता है कि दूसरे मैच में खेलते ना दिखें। ऐसा संभव होता दिखेगा पोर्ट ऑफ स्पेन की कंडीशन में बुने जाने वाले टीम इंडिया के नए गेम प्लान की बदौलत।

ACC Emerging Asia Cup: इंतजार खत्म, आज दोपहर 2 बजे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान; रहना तैयार

जरूरत के हिसाब से तैयार होगी प्लेंइंग-11

डॉमिनिका में खेला गया IND vs WI पहला टेस्ट भारत ने सिर्फ 3 दिन में पारी और 141 रन के बड़े अंतर से जीता था। 12 विकेट लेकर अश्विन उस टेस्ट के हीरो रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में तो और भी घातक हमला बोलते हुए 7 विकेट झटके थे। लेकिन, दूसरे टेस्ट में उन सबका कोई मोल नहीं रहेगा। प्लेइंग इलेवन का फैसला टीम की जरूरत के हिसाब से होगा। और, जो खबरें पोर्ट ऑफ स्पेन से छनकर आ रही हैं उन हालातों में दूसरे टेस्ट की टीम इंडिया में अश्विन के लिए कोई जगह नहीं।

Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

स्पिन अटैक से बचने के लिए चली वेस्टइंडीज ने चाल

अब सवाल है कि अश्विन पर बाहर होने का खतरा मंडराया क्यों है? दरअसल, हो सकता है कि पोर्ट ऑफ स्पेन की पिच उन्हें खिलाने की इजाजत ना दें। दरअसल, डॉमिनिका में हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम जीत को बेताब है। वो हर हाल में IND vs WI सीरीज में वापसी चाहती है। अपनी इसी कोशिश को अमलीजामा पहनाने के लिए वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन में तेज पिच तैयार करा सकती है। तेज और बाउंसी पिचें पोर्ट ऑफ स्पेन की पहले से ही खासियत रही हैं। यहां स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों का ही जलवा रहा है। टॉप 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सिर्फ एक स्पिनर शामिल है, मतलब बाकी 4 पेसर हैं।

Ashes 2023: मैच से एक दिन पहले हुई इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वापसी, कप्तान की पुष्टि

तेज पिच कराएगी अश्विन को दूसरे टेस्ट से बाहर!

डॉमिनिका में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम में बदलाव करने की बात कही थी। तब उन्होंने IND vs WI दूसरे टेस्ट में एक-दो बदलाव करने पर जोर दिया था। और फिर पोर्ट ऑफ स्पेन में अगर वेस्टइंडीज ने तेज पिच तैयार की तो उन्हें अपने बयान को धरातल पर उतारने का अच्छा बहाना भी मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here