IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, 2 साल बाद वापसी करेगा यह खिलाड़ी!

0
432
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेलेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। पहले टेस्ट मैच में जहां यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिला था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू तो नहीं पर एक तेज गेंदबाज की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इस टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है और जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण पहले से ही बाहर हैं। ऐसे में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया। मुकेश कुमार को अपने इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है तो सैनी ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में खेला था।

ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीता लगातार दूसरा मैच, नेपाल को 9 विकेट से हराया

उनादकट की जगह सैनी को मिल सकता है मौका

नवदीप सैनी IND vs WI दौरे पर तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं जयदेव उनादकट को पहले टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली थी, तो अगले मैच में उनादकट की जगह नवदीप सैनी का खेलना तय मान सकते हैं। वहीं अगर शार्दुल ठाकुर को रेस्ट दिया जाता है तो मुकेश कुमार के लिए भी जगह बन सकती है। क्योंकि शार्दुल भी आगे व्हाइट बॉल सीरीज में नजर आएंगे और उन्हें आराम देना बनता भी है। पीछे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उनको मौका मिला था। वहीं पहले टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा भी था जिन खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिल पाया है उन्हें वह उतार सकते हैं। इस लिहाज से करीब दो साल से ज्यादा के वक्त के बाद नवदीप सैनी की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। अगर सैनी के आखिरी इंटरनेशनल मैच की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2021 में आखिरी वनडे मैच खेला था।

Ashes 2023: करो या मरो की जंग के लिए तैयार है इंग्लैंड की सेना; हुई दिग्गज गेंदबाज की वापसी, देखिए नई प्लेइंग-11

कैसा है नवदीप सैनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड?

नवदीप सैनी ने साल 2019 में टी20 फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। आईपीएल में उनकी गति और उनकी विकेट लेने की क्षमता की बदौलत वह टीम इंडिया में आए थे। उन्होंने भारत के लिए उसके बाद 11 टी20 इंटरनेशनल और आठ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें क्रमश: 13 और 6 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। फिर साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। वहां दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी रेड बॉल क्रिकेट में नहीं हुई। दो साल बाद वह IND vs WI सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं और इस बार उनकी जगह बनती भी दिख रही है।

Wimbledon 2023: तेंदुलकर ने दी अल्कारेज को बधाई, अश्विन ने लिए जोकोविच के मजे

IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here