ACC Emerging Teams Asia Cup: भारत ने जीता लगातार दूसरा मैच, नेपाल को 9 विकेट से हराया

0
140
Advertisement

कोलोंबो। ACC Emerging Teams Asia Cup में आज टीम इंडिया-ए ने नेपाल की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने यूएई को 8 विकेट से पराजित किया था। कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में सिर्फ 167 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 22.1 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ग्रुप-बी में शामिल भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 जुलाई को पडोसी देश पाकिस्तान से होगा। यह भारत का लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा।

Ashes 2023: करो या मरो की जंग के लिए तैयार है इंग्लैंड की सेना; हुई दिग्गज गेंदबाज की वापसी, देखिए नई प्लेइंग-11

भारतीय गेंदबाजों का अद्भुत प्रदर्शन

ACC Emerging Teams Asia Cup टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 167 रन के छोटे स्कोर पर ही रोक दिया। जबरदस्त रणनीति के चलते टीम इंडिया ने नेपाल की आधी टीम को सिर्फ 37 रन पर ही पवैलियन भेज दिया था। लेकिन, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित कुमार पडॉल ने अकेले ही संघर्ष करते हुए भारत के गेंदबाजों का सामना किया।

Wimbledon 2023: तेंदुलकर ने दी अल्कारेज को बधाई, अश्विन ने लिए जोकोविच के मजे

ACC Emerging Teams Asia Cup भारी दबाव में जा चुकी नेपाल की टीम को रोहित ने अपनी महत्वपूर्ण पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। रोहित ने सोमपाल कामी(14) के साथ मिलकर 84 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। उन्होंने 85 गेंदों में सर्वाधिक 63 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से निशांत सिंधु ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, राजवर्धन हंगरेकर ने 3 विकेट तथा हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाए।

ISSF Junior World Championships 2023: गौतमी और अभिनव की जोड़ी ने भी जीता सोना, तीन स्वर्ण के साथ शीर्ष पर भारत

अभिषेक और साई सुदर्शन की शतकीय साझेदारी

ACC Emerging Teams Asia Cup 168 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने नेपाल के गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए शतकीय साझेदारी की। अभिषेक और साई सुदर्शन ने 114 गेंदों में 137 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब ला दिया था। अभिषेक ने 69 गेंदों में सर्वाधिक 87 रन की पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन 52 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। नेपाल की ओर से इकलौता विकेट रोहित कुमार पॉडेल ने झटका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here