IND(W) vs BAN(W): आखिरी ओवर में जीती Team India, बांग्लादेश को 8 रन से हराया, शेफाली ने झटके 3 विकेट

0
353
IND(W) vs BAN(W) Team India won in the last over, beat Bangladesh by 8 runs, Shefali took 3 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

ढ़का। Team India और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने बंग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इसी जीत के साथ अब भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। ढ़का के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 95 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 87 पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम वहां 3 टी-20 मैच तथा 3 वन-डे मैच की सीरीज खेलेगी।

IND vs WI: पहले टेस्ट में महज एक दिन बाकी, टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी तय नहीं; तीन नामों पर मंथन

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India की बल्लेबाजों ने इस मैच में बंग्लादेशी गेंदाबाजों के सामने बेहद साधारण प्रदर्शन किया। टीम को ओपनर ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की थी। शेफाली ने 14 गेंदों में सर्वाधिक 19 रन तथा स्मृति ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए।

BAN vs AFG: आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा अफगानिस्तान, बांग्लादेश के सामने सम्मान बचाने की चुनौती

लेकिन, 33 पर गिरे लगातार 3 विकेट के कारण Team India पर भारी दबाव आ गया और टीम ने कम अंतराल में एक के बाद एक विकेट गवांना शुरु कर दिये। शेफाली को छोड़कर टीम की कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 4 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा फाहिमा खातून ने 2 विकेट तथा मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर और रबैया खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

TNPL 2023: दो ओवर में जीत के चाहिए थे 37 रन, इस जोड़ी ने एक ही ओवर में ठोक दिए 33; जड़े 5 छक्के

भारतीय गेंदबाजों के सामने निगार का संघर्ष

96 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पर Team India की गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रहार किये। सिर्फ 30 रन पर 4 विकेट गवांने के बाद भारी दबाव में जाती दिख रही टीम को कप्तान निगार सुल्ताना ने संभाला। निगार अकेले ही भारतीय टीम की गेंदबाजों से भिड़ गई और शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ला दिया। निगार 55 गेंदों में सर्वाधिक 38 रन बनाकर पवैलियन लौट गई। अब यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे और टीम के पास 4 विकेट मौजूद थे।

World Cup 2023: डरबन में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी साजिश, न्यूट्रल वेन्यू पर मैच की मांग उठाएगा पीसीबी

लेकिन, जीत की ओर जाती दिख रही बांग्लादेश की टीम ने 87 पर ही अपने चारों विकेट गवां दिये और मैच हार गई। इस ओवर में भारतीय स्पिनर शेफाली वर्मा ने अपनी फिरकी के दम पर Team India को हारा हुआ मैच जीता दिया। उन्होंने इस आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी कराते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा भारत की ओर से दिप्ती शर्मा ने 3 विकेट, मिन्नु मणी ने 2 विकेट तथा बेरेड्डी अनुषा ने 1 विकेट प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here