चटोग्राम। विश्व कप से पहले आज बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Tamim Iqbal ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अफगानिस्तान से पहले वन-डे मैच में मिली हार के बाद तामिम ने चटोग्राम में हुई एक प्रेस कॉनफ्रेन्स के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। वे मीडिया से बातचीत करते हुए भावुक भी हो गए थे। उन्होंने कहा कि, वे अपने रिटायरमेंट के लिए पहले से ही सोच-विचार कर रहे थे। विश्व कप से सिर्फ 3 महीने पहले तामिम ने अपने 16 साल के शानदार करिअर को आज अलविदा कह दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अभी तक 50 ओवर के प्रारूप में Tamim Iqbal के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है।
Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता 350वां ग्रैंड स्लैम मैच, पहुंचे तीसरे दौर में
Tamim Iqbal की मीडिया से हुई बातचीत
Tamim Iqbal ने भावुक होकर मीडिया से कहा, “यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये है। मैं इसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।”
इकबाल ने टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं अपने सभी साथियों, कोचों, बोर्ड के अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा के दौरान मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।”
तामिम ने अपने सभी प्रशंसकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं।”
IND vs WI Warm up Match: रोहित हिट हुए तो विराट फिर फेल, यशस्वी ने की ओपनिंग
तामिम का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज ने Tamim Iqbal ने अपना डेब्यू मुकाबला 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। यह एक वन-डे मैच था। इकबाल ने अपने करिअर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी-20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उनके नाम कुल 25 शतक और 94 अर्धशतक के साथ 15,000 से अधिक रन हैं। इकबाल ने पिछले साल ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच मार्च 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वही, आखिरी टेस्ट इसी वर्ष अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
IND vs WI: T20 टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे, अब जान लीजिए संभावित प्लेइंग XI
Tamim Iqbal ने कुल 241 वन-डे मैचों में 36.62 की औसत से 8,313 रन बनाए है। जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट में तामिम ने कुल 70 मैचों की 134 पारियों में 38 के औसत से 5134 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 10 शतक और 31 अर्धशतक जडे़ है। वहीं, टी-20 मैचों में इकबाल ने 78 मैचों में 24 की औसत से 1758 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।