Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, आखिरी मुकाबले न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया, चमारी ने खेली कप्तानी पारी

0
1374
ICC Women's ODI Ranking: Chamari Athapaththu became world's number-1 batsman, equals Jayasuriya latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

गाले। ICC Women’s Championship ODI के अंतर्गत खेली गई वन-डे सीरीज के आखिरी मुकाबले में Sri Lanka वुमेंस ने New Zealand वुमेंस को DLS मैथड के द्वारा 8 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। वर्षाबाधित मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे। लेकिन, वर्षा में बरबाद हुए समय को देखते हुए उनकी पारी को रद्द कर दिया गया तथा श्रीलंका की टीम को 29 ओवर में 196 रन बनाने का लक्ष्य सौंपा गया। जवाब में Sri Lanka की टीम ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 26.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका

सूजी और सोफी की नाबाद साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम ने अपने पहले 2 विकेट बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट(4) और मेलि केर(19) के रूप में सिर्फ 53 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सूजी बेट्स ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ मिलकर टीम के लिए बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 88 गेंदों में 74 रन की नाबाद साझेदारी की। सूजी ने 87 गेंदों में नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सोफी डिवाइन ने 48 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। Sri Lanka की ओर से ओशादी रणसिंघे ने 1 विकेट प्राप्त किया।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए की टीम की घोषणा, नाथन की जगह मर्फी को मौका

चमारी ने खेली धुआंधार पारी

29 ओवर में 196 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka की टीम ने अपने पहले 2 विकेट विषमि गुणरत्ने और हर्षिता समरविक्रमा के रूप में सिर्फ 6 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद टीम की कप्तान चमारी अथापत्थु ने निलाक्षी डी सिल्वा के साथ मिलकर अपनी टीम के मैच विजय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 140 गेंदों में रिकॉर्ड 190 रन जोड़े। चमारी ने सिर्फ 80 गेंदों में 9 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 140 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं, निलाक्षी ने अपनी कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए 68 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। New Zealand की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन और लिया ताहुहु ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here