बुलावायो। World Cup Qualifier में सुपर सिक्स के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 14 रन से हरा दिया है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 332 रन बनाए थे। जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना पाई। यह जिग्बाब्वे की टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है। वहीं, ओमान की यह 5 मैचों में तीसरी हार है।
Saurav Ganguly ने BCCI पर साधा निशाना, कहा- रहाणे को उपकप्तान बनाना समझ के बाहर
विलियम्स और रजा की शतकीय साझेदारी
World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने कप्तान क्रैग इर्वाइन(25) और जॉयलॉर्ड गम्बी(21) का विकेट सिर्फ 48 रन पर गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सीन विलियम्स ने वेसली मधेवेरे(23) के साथ मिलकर 68 गेंदों में 64 रन की साझेदारी कर टीम को दबाव के निकाला। 5वें नंबर पर खेलने आए जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने विलियम्स के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 94 गेंदों में 102 रन की साझेदारी की। सिकंदर ने 49 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं, सीन ने 102 गेंदों में 142 रन की शतकीय पारी खेली। ओमान की ओर से फयाज बट्ट ने 10 ओवर में 79 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
कश्यप के शतक ने बचाई ओमान की लाज
World Cup Qualifier 333 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 29 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ओपनर कश्यप प्रजापति ने तीसरे नंबर पर खेलने आए आकिब इलियास के साथ मिलकर 99 गेंदों में 83 रन की साझेदारी की। आकिब ने 61 गेंदों में 45 रन तथा कश्यप ने 97 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जिशान मकसूद ने 40 गेंदों में 37 रन तथा अयान ने 43 गेंदों में 47 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदाई छतारा ओर ब्लेसिंग मुजारबानी ने 3-3 विकेट लिए।
FIFA World Ranking: भारतीय टीम 100 वें पायदान पर पहुँची, अर्जेन्टीना की बादशाहत अब भी कायम
विलियम्स का जबरदस्त फॉर्म जारी
World Cup Qualifier में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स जबरदस्त लय में नजर आ रहे है। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। सीन ने 5 मैचों में 133 की औसत से 532 रन बना लिए है। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।