WC Qualifier: वेस्ट इंडीज के साथ हो गया खेला, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

0
235
Advertisement

हरारे। WC Qualifier: जिम्बाब्वे की जमीन पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर खेलने जब वेस्ट इंडीज की टीम पहुंची थी, तभी उसके असिस्टेंट कोच कार्ल हूपर ने कहा था कि अब इससे बुरा क्या होगा? उनके ऐसा सोचने के 10 दिन के अंदर ही जवाब हाजिर है। 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की रेस से बाहर होती नजर आ रही है। मतलब अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर एक कोच का जो डर था वो अब सच का रूप लेता दिख रहा है।

MPL 2023: अंकित बावने का धमाका, धोनी के गेंदबाज की उधेड़ी बखिया; 1 ओवर में मारे 6 चौके

नीदरलैंड ने बची-खुची उम्मीदों पर फेरा पानी

वेस्ट इंडीज की टीम जिम्बाब्वे से हारी थी तो भी उम्मीद थी। लेकिन नीदरलैंड्स से हार ने तो उन बची-खुची उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया है। WC Qualifier में नीदरलैंड्स से हारने के बाद भी वेस्ट इंडीज की टीम सुपर सिक्स में तो पहुंच गई है। लेकिन उसके खाते में जीरो अंक है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपने ग्रुप से सुपर सिक्स में पहुंचने वाली जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत नहीं हासिल की है।

IND vs WI: घरेलू क्रिकेट के धांसू ओपनर को टीम में मिलेगी नंबर-3 की जिम्मेदारी

वेस्ट इंडीज का वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना तय!

सुपर सिक्स में दूसरे ग्रुप से पहुंचने वाली टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान हैं। अब अगर वेस्ट इंडीज की टीम सुपर सिक्स में इन तीनों को हरा देती है तो भी उसके 6 पॉइंट ही होंगे। वहीं 4 पॉइंट के साथ सुपर सिक्स में पहुंची जिम्बाब्वे अगर सुपर सिक्स के तीन में से 2 मैच जीत लेती है तो भी वो WC Qualifier के फाइनल में पहुंच जाएगी। मतलब वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा। बता दें कि सुपर सिक्स से टॉप की दो टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी और उन्हें ही भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का टिकट मिलेगा।

World Cup 2023: आज होगा शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाक मुकाबले पर खास निगाहें

ये है सुपर सिक्स का फॉर्मेंट

WC Qualifier का प्रारूप ऐसा है कि अपने-अपने ग्रुप की शीर्ष 3 टीमें क्वालिफाइड टीमों के खिलाफ प्राप्त किए गए अपने अंको को सुपर 6 राउंड में कैरी फॉरवर्ड करेगी। इसे सुपर 6 राउंड में प्राप्त किए गए अंको से जोड़ दिया जाएगा और अंत में दो टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। जिम्बाब्वे के चार अंक होंगे क्योंकि उन्होंने विंडीज और नीदरलैंड दोनों को हराया है। नीदरलैंड के दो अंक होंगे क्योंकि उन्होंने कैरेबियाई टीम को हरा दिया है, जबकि वेस्टइंडीज के शून्य अंक होंगे क्योंकि वे नीदरलैंड और जिम्बाब्वे दोनों को हराने में विफल रहे हैं। इसलिए विंडीज को भारत का टिकट बुक करने के लिए कुछ खास करना होगा।

World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रिकॉर्ड 304 रन से हराया, सुपर ओवर में हारी वेस्ट इंडीज

लगातार दूसरे साल वेस्ट इंडीज को लगेगा जोर का झटका!

2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज अगर इस साल वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होती नजर आ रही है तो पिछले साल ये टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं। तब इन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने ग्रुप स्टेज पर इनका खेल बिगाड़ दिया था। वनडे WC Qualifier में वेस्ट इंडीज के गले की हड्डी जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here