World Cup Qualifier: जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रिकॉर्ड 304 रन से हराया, सुपर ओवर में हारी वेस्ट इंडीज

0
250
Advertisement

हरारे। World Cup Qualifier के ग्रुप-ए में आज जिम्बाब्वे ने अमेरिका को रिकॉर्ड 304 रन से हराकर भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हरारे के हरारे स्पॉर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में अमेरिका की टीम 25.1 ओवर में 104 रन पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे की यह जीत वन-डे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वन-डे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भारतीय टीम के नाम है। भारत ने 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराया था।

Women’s Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 89 से हराया, एशले गार्डनर ने झटके 8 विकेट

World Cup Qualifier ग्रुप-ए के दूसरे मैच में आज नीदरलैंड ने वेस्ट इंडीज को सुपर ओवर में हरा दिया है। हरारे के तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टूर्नामेंट के पहले सुपर ओवर मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 376 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 9 विकेट खोकर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 30 रन जड़े। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 8 रन पर ही ढे़र हो गई। नीदरलैंड के लिए लोगन वेन बीक ने 6 गेंदों में 30 रन धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 3 चौके व 3 छक्के जड़े।

World Cup Qualifier: टूर्नामेंट से बाहर हुई चार टीमें, तय हो गई सुपर 6

सीन विलियम्स की जबरदस्त बल्लेबाजी

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी और इनोसेंट कैया ने धीमी शुरुआत दी थी। टीम ने कैया का विकेट सिर्फ 56 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान सीन विलियम्स ने जॉयलॉर्ड के साथ मिलकर 131 गेंदों में 160 रन की शानदार साझेदारी की। गम्बी 103 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, सीन ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 174 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं, रायन बर्ल ने 16 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेली। अमेरिका की ओर से अभिषेक पराड़कर ने 9 ओवर में 78 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Sarfaraz Khan का चयन नहीं होने की वजह का खुलासा, शतक लगातार चेतन शर्मा को दिखाई थी उंगली

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन

409 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम पर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रहार किये। टीम के लिए सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, ब्राड इवांस, ल्यूक जोंगवे और रायन बर्ल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। अमेरिका की ओर से अभिषेक पराड़कर ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया।

WFI को अभी नहीं मिलेगा नया अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने लगाई चुनाव पर रोक

पूरन ने खेली नाबाद शतकीय पारी

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को ओपनर ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने 104 गेंदों में 101 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। किंग ने 81 गेंदों में 76 रन तथा चार्ल्स ने 55 गेंदों में 54 रन बनाए। तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्तान शाई होप ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 77 गेंदों में 108 रन जोड़े। होप ने 38 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कीमो पॉल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर 36 गेंदों में नाबाद 79 रन की तूफानी साझेदारी की। निकोलस पूरन ने 65 गेंदों में नाबाद 104 रन तथा कीमो पॉल ने 25 गेंदों में 46 रन की पारीे खेली।

WC Qualifiers: ‘सुपर सिकंदर’ की धूम, अपने दम पर अपनी टीम को खिलाएगा World Cup!

तेजा के शतक से बराबरी पर पहुँची नीदरलैंड

World Cup Qualifier 375 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को ओपनर मैक्स मैक्स ओ‘डॉड और विक्रमजीत सिंह ने मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 76 रन जोडे़। मैक्स ने 36 गेंदों में 36 रन तथा विक्रमजीत ने 32 गेंदों में 37 रन बनाए। इसके आद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तेजा निदामानुरु ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मिलकर 90 गेंदों में 143 रन महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्कॉट ने 47 गेंदों में 67 रन तथा तेजा ने 76 गेंदों में 111 रन की शतकीय पारी खेली। वेस्ट इंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 10 ओवर में 77 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकील हौसेन और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here