TNPL: भुवनेश्वरन का धमाल, सिर्फ 17 रनों पर आधी टीम का किया शिकार; बनाया नया रिकॉर्ड

0
211
TNPL iream tiruppur tamizhans beat nellai royal kings by 7 wickets, p bhuvaneswaran took 5 wickets
Advertisement

चेन्नई। TNPL यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक शतक लग रहे हैं। डीआरएस के बदले डीआरएस का इस्तेमाल हो रहा है और अब 29 साल के गेंदबाज भुवनेश्वरन ने सिर्फ 17 रन पर 5 विकेट गिराकर लीग में नया इतिहास रच डाला है। सवाल ये भी है कि जब सिर्फ 17 रन पर आधी टीम को अकेले भुवनेश्वरन ने समेट दिया तो फिर पूरी टीम से कितने रन बने होंगे?

29 साल के भुवनेश्वर के आगे पस्त हुई नेल्लई रॉयल किंग्स

TNPL के इस मुकाबले में भुवनेश्वरन ने 17 रन पर 5 विकेट गिरा दिए। ऐसा देखने को मिला नेल्लई रॉयल किंग्स और आईड्रीम तिरूपुर के बीच खेले मुकाबले में। इस मैच में 29 साल के भुवनेश्वरन आईड्रीम तिरूपुर से खेल रहे थे। मुकाबले में पहले बैटिंग नेल्लई रॉयल किंग्स ने की। लेकिन इससे पहले कि वो रंग जमा पाते तिरूपुर के गेंदबाज भुवनेश्वरन ने अपना असर छोडऩा शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने दोनों ओपनर का शिकार किया। फिर इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी पर उतरे नेल्लई रॉयल किंग्स के कप्तान अरूण कार्तिक का भी विकेट चटका दिया। आखिर के 2 विकेट भुवनेश्वरन ने अपनी झोली में नीचले क्रम के बल्लेबाजों के डाले।

Duleep Trophy 2023: सभी टीमों और शेड्यूल का ऐलान, IPL के ये खिलाड़ी बने कप्तान

20 गेंदों में लिए 5 विकेट, 124 पर निपटाई पारी

इस तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वरन ने TNPL के इस मैच में सिर्फ 3.2 ओवर डालकर नेल्लई रॉयल किंग्स के 5 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया। गेंद से कहर बरपाने वाले भुवनेश्वरन के इस धमाल का नतीजा ये हुआ कि नेल्लई रॉयल किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.2 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

SAFF Championship: आज शाम IND vs PAK, पाकिस्तान का सफाया करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस ने नेल्लाई रॉय किंग्स को 7 विकेट से रौंदा

TNPL के इस मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। टीम का पूरा टॉप आर्डर फ्लॉप रहा। कप्तान अरुण कार्तिक 2 गेंद खेलकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निर्धारित 20 ओवर में सोनू यादव की 35 रन और अजितेश की 20 रन की पारी के दम पर टीम 124 रन ही बना सकी।

Ashes 2023: आखिरी 40 मिनट और पैट कमिंस, इंग्लैंड के मुंह से छीन लाए जीत

आईड्रीम तिरुप्पुर ने 18.2 ओवर में जीता मैच

इसके जवाब में 125 रन का पीछा करते हुए आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज एस राधाकृष्णन ने 34 रन की पारी खेली। तुषार रहेजा ने 43 गेंदों पर 49 रन बनाए। वह TNPL के इस मैच में अर्धशतक जडऩे से महज 1 रन से चूके। टीम की तरफ से अंत में राजेंद्र विवेक औरएस गणेश ने रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। 18.2 ओवर में टीम ने 128 रन का स्कोर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here