नई दिल्ली। Cricket World Cup 2023 में अब कुछ ही महीने बचे है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से 8 टीमों ने विश्व कप में खेलने के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बाकी बची 2 टीमों के लिए अब कुल 10 टीमों के बीच जंग होगी। World Cup Qualifier 2023 के मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में आयोजित करवाए जाएंगे। जिसमें श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड और अमेरिका की टीम हिस्सा लेंगी। इन सभी देशों ने क्वालिफायर मैच के लिए अपनी-अपनी 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। 18 जून को होने वाले पहले मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम का सामना नेपाल से होगा।
Lionel Messi गए थे फ्रेंडली मैच खेलने, चीन ने एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव
2 ग्रुप में विभाजित होंगी 10 टीमें
जिम्बाब्वे में आयोजित किये जा रहे World Cup Qualifier 2023 में 10 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है। जिसमें टीमें अपने ही ग्रुप की टीम के साथ मैच खेलेगी। ग्रुप-ए की टीमों के सभी मैच हरारे में खेले जाएंगे। वहीं, ग्रुप-बी के सभी मैच बुलावायो में होंगे। ग्रुप-ए में वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड और अमेरिका की टीम को शामिल किया गया है। वहीं, ग्रुप-बी में आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और यूएई की टीम को जगह दी गई है।
LPL 2023: सुरेश रैना पर लगेगी बड़ी बोली, बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ?
पहली बार होगा डीआरएस का इस्तेमाल
18 जून से आयोजित होने जा रहे World Cup Qualifier 2023 के मुकाबलों में पहली बार DRS का प्रयोग किया जाएगा। यह क्वालिफायर का 12वां संस्करण है। इससे पहले हुए क्वालिफायर मुकाबलों में कभी-भी DRS का प्रयोग नहीं किया गया था। इस टूर्नामेंट में DRS का प्रयोग केवल सुपर सिक्स चरण और उसके बाद के मैचों के लिए ही किया जाएगा।
WFI विवाद निपटाने की तैयारी, चुनाव 4 जुलाई को संभव; निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
World Cup Qualifier 2023 में हिस्सा लेने वाली टीमें
आयरलैंडः एंड्रयू बालबर्नी(कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
नेपालः रोहित पौडेल(कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशाल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम शर्की, ललित राजबंशी, प्रतीश जेसी, अर्जुन सऊद, किशोर महतो।
Team India को एक महीने का ब्रेक, लेकिन फैंस ना हो निराश; जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच
नीदरलैंड्सः स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), मैक्स ओडोव्ड, लोगन वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, विव किंग्मा, बास डी लीडे, नोआह क्रोस, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, वेस्ले बरेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार।
ओमानः जीशान मकसूद(कप्तान), अकीब इलियास, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, अयान खान, सूरज कुमार, अदील शफीक, नसीम खुशी, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, जय ओदेदरा, समय श्रीवास्तव, रफीउल्लाह।
IND vs WI: टी20 से बाहर रोहित शर्मा को टेस्ट में भी लगेगा झटका, युवा धुरंधर संभालेगा ओपनिंग की कमान!
स्कॉटलैंडः रिची बेरिंगटन(कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टॉम मैकिनटोश, क्रिस मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट।
श्रीलंकाः दसुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा।
WTC Final: हार के बाद भारत को दो बड़े झटके, स्लो ओवर रेट के चलते टीम को 100% और शुभमन पर 15% जुर्माना
यूएईः मोहम्मद वसीम(कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद।
अमेरिका: मोनंक पटेल(कप्तान), आरोन जोन्स, अभिषेक पराडकर, अली खान, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, निसर्ग पटेल, नोस्तुश केंजीगे, सैतेजा मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, उस्मान रफीक।
French Open 2023: लगातार दूसरे साल चैंपियन बनी ईगा स्वेटेक, फाइनल में करोलिना को हराया
वेस्टइंडीजः शाई होप(कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।
जिम्बाब्वेः क्रेग एर्विन(कप्तान), रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।