Lionel Messi गए थे फ्रेंडली मैच खेलने, चीन ने एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव

0
140
Lionel Messi visit to china for friendly match but misbehaved by china police
Advertisement

मुंबई। Lionel Messi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े जोर-शोर से चल रहा है। ये वीडियो है लियोनेल मेसी का। नाम लेने के बाद इनकी बाकी पहचान बताने की जरूरत नहीं। लेकिन, फिर भी ऐसी रिपोर्ट्स है कि चीन की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। वीडियो में भी जो दिख रहा है, उससे ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। बीजिंग एयरपोर्ट पर मेसी चीनी पुलिसवालों से घिरे हैं। मानों वो उनकी गिरफ्त में हों? पर क्या जो दिख रहा है वाकई ऐसा कुछ है। इसके लिए पीछे का सच जानना जरूरी है।

LPL 2023: सुरेश रैना पर लगेगी बड़ी बोली, बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ?

चीन पहुंचते ही पुलिस ने हिरासत में लिया

मामले का पूरा सच जानने के लिए ये जानना जरूरी है कि Lionel Messi चीन गए क्यों? तो इंटरनेशनल फुटबॉल के इस सुपरस्टार को अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक फ्रेंडली मैच के लिए चीन जाना पड़ा। लेकिन, जब वो इसके लिए वो बीजिंग एयरपोर्ट पर उतरे, उन्हें बाहर निकलने से वहां खड़ी पुलिस ने रोक दिया।

WFI विवाद निपटाने की तैयारी, चुनाव 4 जुलाई को संभव; निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

पासपोर्ट को लेकर हुई गहमागहमी

चीन में जो हुआ वह खुद मेसी से हुई एक चूक की वजह से हुआ। दरअसल, Lionel Messi के पास अर्जेंटीना और स्पेन दोनों देशों का पासपोर्ट हैं। लेकिन चीन वो गलती से अपना स्पेन वाला पासपोर्ट ले आए थे। बस इसी बात पर सारा बखेड़ा था, जिसके चलते मेसी को कुछ देर एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोके रखा। मामला सुलझने पर मेसी को वीजा दे दिया गया और वो एयरपोर्ट से बाहर आ गए।

Team India को एक महीने का ब्रेक, लेकिन फैंस ना हो निराश; जारी रहेगा क्रिकेट का रोमांच

15 जून को बीजिंग फ्रेंडली मैच खेलेंगे मेसी

बता दें कि मेसी का ये चीन का 7वां दौरा है। रही बात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ्रेंडली मैच की तो वो 15 जून को बीजिंग में खेला जाएगा। अच्छी बात ये है कि एयरपोर्ट के कड़वे अनुभव के बाद Lionel Messi का वहां से बाहर निकलने के बाद जोरदार स्वागत हुआ। ये दिखाता है कि उनके चाहने वाले दुनिया भर की तरह चीन में भी कम नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here