IND vs WI: टी20 से बाहर रोहित शर्मा को टेस्ट में भी लगेगा झटका, युवा धुरंधर संभालेगा ओपनिंग की कमान!

0
228
IND vs WI yashasvi jaiswal set to be selected for t20 series, if rohit take rest yashasvi may also open in test
Advertisement

मुंबई। IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने वाली टीम इंडिया अब अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नई शुरुआत करने की कीशिश करेगी। इस दौरे पर टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं इस टूर के साथ टीम में कुछ नए खिलाडिय़ों को भी शामिल किया जाना भी तय है। टीम इंडिया में एक युवा ओपनर को भी इस दौरे पर खेलते हुए देखा जा सकता है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट साबित होगा।

WTC Final: हार के बाद भारत को दो बड़े झटके, स्लो ओवर रेट के चलते टीम को 100% और शुभमन पर 15% जुर्माना

वेस्टइंडीज दौरे में होंगा जायसवाल का डेब्यू

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारने के बाद से रोहित के टेस्ट टीम में होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को IND vs WI दौरे के दौरान इन दोनों फॉर्मेट में टीम में जगह दी जा सकती है। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 21 साल की उम्र में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खूब बवाल काटा है। ऐसे में उनका हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 डेब्यू करना तो लगभग तय माना जा रहा है। वहीं उन्हें रिजर्व ओपनर के तौर पर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी टीम में चुना गया था। ऐसे में अगर रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर रेस्ट पर रहते हैं तो जायसवाल टेस्ट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।

WTC Final Live: लगातार दूसरा फाइनल हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से दी करारी शिकस्त

जायसवाल ने आईपीएल में किया कमाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 किसी अच्छे सपने जैसा बीता। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 625 रन और उनका औसत 48.08 का रहा। वहीं जायसवाल के बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी और एक शानदार शतक निकला। राजस्थान की टीम अगर प्लेऑफ की रेस में बनी रहती तो जायसवाल इस सीजन की ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर सकते थे, लेकिन ये टीम अंतिम 4 में पहुंच ही नहीं पाई थी। उनका IND vs WI दौरे के लिए चयन तय माना जा रहा है।

French Open 2023: लगातार दूसरे साल चैंपियन बनी ईगा स्वेटेक, फाइनल में करोलिना को हराया

IND vs WI दौरे का पूरा शेड्यूल
टेस्ट सीरीज

12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, विंडसर पार्क, डोमिनिका

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 से होंगे)

वनडे सीरीज

27 जुलाई: पहला वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

29 जुलाई: दूसरा वनडे, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

1 अगस्त: तीसरा वनडे, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से होंगे)

टी20 सीरीज

3 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, नेशनल स्टेडियम, गुयाना

8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, गुयाना नेशनल स्टेडियम

12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल

13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे से होंगे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here