IND vs AFG सीरीज हुई रद्द, बीसीसीआई का बड़ा फैसला

0
313
IND vs AFG series on HOLD, Team India going to take month long BREAK after WTC Final
Advertisement

मुंबई। IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिडऩे वाली है। ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए 12 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है। लेकिन इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को एक और सीरीज खेलनी थी, जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है।

WTC Final: कोच द्रविड ने बता दिया प्लान, रहाणे की प्लेइंग XI में एंट्री तय

अब टीम इंडिया जाएगी सीधे वेस्टइंडीज

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ एक घरेलू सीरीज में भिडऩा था। लेकिन IND vs AFG सीरीज अभी के लिए कैंसिल कर दी गई है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे और ब्रॉडकास्टर ना मिलने के चलते बीसीसीआई को इस सीरीज को अभी के लिए होल्ड पर डालना पड़ा है। ऐसे में 12 जून से लेकर 11 जुलाई तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं खेलेगी और खिलाडिय़ों को करीब एक महीने का लंबा ब्रेक मिलेगा।

Women’s Junior Asia Cup: लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुँची Team India, मलेशिया को 2-1 से हराया

बीसीसीआई सूत्रों ने किया खुलासा

इस बात का खुलासा करते हुए एक बीसीसीआई सोर्स ने कहा कि हां, डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक ब्रेक होगा। हम अभी भी IND vs AFG सीरीज को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस समय ब्रॉडकास्टर डील और वेस्टइंडीज दौरे को लेकर यह मुश्किल नजर आ रहा है। तो, यह खिलाडिय़ों के आराम के लिए एकदम सही समय है। बता दें कि बीसीसीआई इस सीरीज को अब सितंबर में आयोजित करने का प्लान कर रहा है। वहीं ये बात तय है कि भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है।

UAE vs WI: शारजाह के ‘किंग बने ब्रेंडन’, अपने शतक के दम पर वेस्टइंडीज को जिताया

फिलहाल टीम की नजर डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी पर

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिडऩा है। इसी के बाद टीम को IND vs AFG सीरीज खेलनी थी। बात डब्ल्यूटीसी फाइनल की करें तो पिछली बार भी टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का रास्ता तय किया था। लेकिन अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को अभी भी एक आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है और डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर टीम इंडिया ये इतिहास लिखना जरूर चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here