SL vs AFG 1st ODI: Afghanistan ने जीता पहला वन-डे, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

0
295
SL vs AFG 1st ODI Afghanistan won the first ODI, beat Sri Lanka by 6 wickets latest sports news in hindi
Advertisement

हम्बनटोटा। Sri Lanka और Afghanistan के बीच खेले गए पहले वन-डे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होकर 268 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए इबराहिम जदरान ने 98 गेंदों में 98 रन बनाए। वहीं, रहमत शाह ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने 95 गेंदों में सर्वाधिक 91 रन बनाए। श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम वहां 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी।

WTC Final: टीम में दो स्टार स्पिनर्स लेकिन खेलेगा सिर्फ एक, धर्मसंकट में कप्तान रोहित

असलंका और धनंजय ने संभाली पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले 4 विकेट दिमुथ करुणारत्ने(4), कुसाल मेंडिस(11), एंजेलो मैथ्यूज(12) और पथुम निसंका(38) के रूप सिर्फ 84 रन पर ही गवां दिये थे। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चरिथ असलंका ने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर 107 गेंदों में 99 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी मुसीबत से निकाला। धनंजय ने 59 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, असलंका ने 95 गेंदों में 91 रन बनाकर अपने शतक से चूक गए। Afghanistan की ओर से फजल-हक-फारूक्की और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

Karim Benzema छोड़ेंगे रियल मैड्रिड, सऊदी क्लब का थामेंगे हाथ

जदरान और रहमत ने की मैच विजय साझेदारी

269 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Afghanistan की टीम ने अपना पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज14 के रूप में सिर्फ 25 रन पर गवां दिया था। इसके बाद इब्राहिम जदरान और रहमत शाह ने मिलकर 148 गेंदों में 146 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। इबराहिम ने 98 गेंदों में 98 रन बनाए। वहीं, रहमत शाह ने 80 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान हशमातुल्लाह शहीदी ने 47 गेंदों में 38 रन तथा मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों में 27 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 10 ओवर में 49 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here