RCB के गेंदबाज माॅरिस की बेहतरीन गेंदबाजी, यादगार 20वां ओवर फेंका, 4 विकेट लिए
राजस्थान राॅयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए 57 रन
नई दिल्ली। क्रिस माॅरिस की शानदार गेंदबाजी के दम पर RCB ने आईपीएल-13 के 33वें मैच में राजस्थान रायल्स को 177 रनों पर रोक दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ की जबर्दस्त 57 रनों की पारी की मदद से 19वें ओवर तक राजस्थान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुकी थी। क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ राहुल तेवतिया टिके हुए थे। लेकिन क्रिस माॅरिस ने 20वें ओवर में स्मिथ और जोफ्रा आर्चर को आउट कर दिया और महज 4 रन ही दिए।
Morris with the big wicket of Steve Smith.
And what a splendid catch by the debutant, Shahbaz.
Live – https://t.co/1eSWG294xE #Dream11IPL pic.twitter.com/xIfOBK9QIJ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
यही कारण रहा कि 190 रनों तक पहुंचती दिख रही राजस्थान की टीम 177 रनों पर अटक गई। RCB को अब जीत के लिए 178 रन बनाने होंगे। RCB के लिए क्रिस माॅरिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। बटलर 24 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए।
20वें ओवर में RCB के क्रिस माॅरिस की शानदार गेंदबाजी- सिर्फ 4 रन बने।
- क्रिस माॅरिस के ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ नहीं ले पाए कोई रन।
- दूसरी गेंद पर स्मिथ के हवाई शाॅट पर शाहबाज अहमद ने लिया शानदार कैच, कोई रन नहीं।
- तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने एक रन लिया।
- चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने बड़ा शाॅट मारने का प्रयास किया, लेकिन कोई रन नहीं।
- पांचवी गेंद वाइड रही, राजस्थान के खाते में एक और रन जुड़ा।
- पांचवी गेंद फिर डालनी पड़ी, आर्चर ने लिए 2 रन।
- छठी गेंद पर माॅरिस ने शानदार याॅर्कर पर जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
Denmark Open में भारतीय चुनौती समाप्त, श्रीकांत हारे
19वें ओवर का रोमाच- 15 रन
- उडाना के ओवर की पहली गेंद पर एक रन।
- दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने मारा शानदार छक्का।
- तीसरी गेंद पर कोहली ने रोका चौका, 2 रन मिले।
- चौथी गेंद पर लड़खड़ाए तेवतिया, कोई रन नहीं।
- पांचवी गेंद पर भी राहुल तेवतिया ने 2 रन लिए।
- छठी और आखिरी गेंद पर तेवतिया ने फिर चौका मारा।
FIFTY!@stevesmith49 brings up his 11th IPL half-century off 30 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/qsRmYpczaq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
राजस्थान के लिए पहली 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर RCB के क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। इससे पहले सीजन में राजस्थान के लिए दिल्ली के खिलाफ 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।
IPL2020: क्या दिल्ली की खुमारी उतारेगी CSK
अच्छी शुरुआत के बाद पारी लड़खड़ाई
उथप्पा और स्टोक्स ने पारी की अच्छी नींव रखी, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। स्टोक्स के बाद रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने संजू सैमसन (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
राजस्थान में कोई बदलाव नहीं, RCB में 2 बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 2 बदलाव किए। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।