कोलकता। IPL 2023 में आज 53वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders(KKR) ने Punjab Kings को 5 रन से हरा दिया है। पारी की आखिरी बॉल तक चले इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में कोलकता ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान नितीश राणा ने 38 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, आंद्रे रसल ने 23 गेंदों में 42 रन तथा रिंकु सिंह ने 10 गेंदों में 21 रन की मैच विजय पारी खेली।
IPL 2023 में RR vs SRH मैच बना रिकॉर्ड तोड़, बने कई बड़े कीर्तिमान
शिखर ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Punjab Kings के बल्लेबजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने पावर प्ले में ही 53 रन पर प्रभसिमरन सिंह(12), भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टन(15) के रूप में 3 विकेट गवां दिये थे। इसके बाद 5वें नंबर पर खेलने आए जितेश शर्मा ने 42 गेंदों में 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जितेेश ने 18 गेंदों में 21 रन तथा कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंदों में 57 रन की कप्तानी पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवरों में शाहरूख खान ने 8 गेंदों में 21 रन तथा हरप्रीत ब्रार ने 9 गेंदों में 17 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को 179 के स्कोर तक पहुँचाया। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्षित राणा ने 2 विकेट तथा नीतिश राणा और सुयश शर्मा ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
IPL 2023: मैदान की लड़ाई सोश्यल मीडिया तक आई, विराट कोहली का करारा जवाब!
पुरानी फॉर्म में लौटे रसल
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरेे KKR के बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए थे। टीम ने अपना पहला विकेट रहमानुल्लहा गुरबाज(15) के रूप में सिर्फ 31 रन पर गवां दिया था। इसकेे बाद जेसन रॉय(38) भी टीम के बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं, तीसरे नंबर पर खेलने आए नितीश राणा ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 38 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
वेंकटेश ने 13 गेंदों में 11 रन तथा नितीश ने 38 गेंदों में 51 रन की कप्तानी पारी खेली। नितीश के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसल ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर 27 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की। रसल ने 23 गेंदों में 42 रन तथा रिंकु ने KKR के लिए 10 गेंदों में 21 रन की मैच विजय पारी खेली। Punjab Kings के लिए राहुल चाहर ने 4 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा हरप्रीत ब्रार और नाथन एलिस ने 1-1 सफलता प्राप्त की।