IPL 2023: Delhi Capitals ने बैंगलोर को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, सॉल्ट ने खेली तूफ़ानी पारी

0
330
IPL 2023 Delhi Capitals beat Bangalore by 7 wickets, Salt played a stormy innings latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2023 में आज 50वें मुकाबले में Delhi Capitals ने Royal Challengers Bangalore ने 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के फिलिप सॉल्ट ने 45 गेंदों में 87 रन की आतिशी पारी खेली।

IPL 2023: 13 साल बाद अपने घर में मुंबई से जीती CSK, एकतरफा मुकाबले में मुंबई को 6 विकेट से हराया

सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी

182 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे Delhi Capitals के बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। ओपनर डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। वॉर्नर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए मिचेल मार्श ने सॉल्ट का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर 32 गेंदों में 59 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मार्श भी 17 गेंदों में 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए। फिलिप सॉल्ट ने 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 87 रन की मैच विजय पारी खेली। वहीं, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए राईली रूसो ने 22 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली। Royal Challengers Bangalore की ओर से जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम

विराट और महिपाल ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर पहले करने बल्लेबाजी करने उतरे Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए ओपनर विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रन की शानदार साझेदारी की। फाफ ने 32 गेंदों में 45 रन तथा विराट ने 46 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों में नाबाद 54 रन की तूफानी पारी खेली। Delhi Capitals के लिए मिचेल मार्श ने 3 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here