नई दिल्ली। IPL 2023 में आज 50वें मुकाबले में बैंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बना लिए है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बैंगलौर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम के लिए ओपनर विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रन की शानदार साझेदारी की। फाफ ने 32 गेंदों में 45 रन तथा विराट ने 46 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों में नाबाद 54 रन की तूफानी पारी खेली। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। साथ ही विराट ने आईपीएल के इतिहास में 7000 रन पूरे कर लिए है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट ने 233 मुकाबलों में 7018 रन बना लिए है।
ICC Rankings: क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान बनी नं. 1 ODI टीम
Delhi Capitals की प्लेइंग-11: डेविड वार्नर(कप्तान), फिलिप साल्ट(विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
Neeraj Chopra ने जीती दोहा डायमंड लीग, विश्व चैंपियन को दी मात
कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और दिल्ली का मौसम
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। बोलर अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पिच पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है। IPL 2023 मैच के दौरान आज बारिश का भी पूर्वानुमान है।
IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँची Gujrat Titans, राजस्थान को 9 विकेट दी करारी शिकस्त
गौतम गंभीर से हुई झड़प को भुलाकर उतरेंगे विराट कोहली
इस मैच में विराट कोहली के खेलने से स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। उन्होंने बृहस्पतिवार को नेट पर लंबा अभ्यास किया और उसके बाद अपने नाम से बने पवेलियन में चले गए। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद गौतम गंभीर से हुई झड़प को भुलाकर वह बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे। IPL 2023 में कुछ समय पहले तक कमेंट्री कर रहे केदार जाधव को आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने टूर्नामेंट के बीच में खेलने का मौका दिया है। उन्हें मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये रखा गया है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड ने लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर कर्ण शर्मा ओर वानिंदु हसरंगा से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।