दुबई। ICC Rankings: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान ने चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 102 रनों से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ पाकिस्तानी टीम ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।
A big night in Karachi for Babar Azam and Pakistan 🙌
More from #PAKvNZ 👇https://t.co/h5RZlbHxR1
— ICC (@ICC) May 5, 2023
पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतते ही पाकिस्तान की टीम ICC Rankings में पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की टीम के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बराबर ही 113 अंक हैं, लेकिन दशमलव की गिनती में पाकिस्तानी टीम आगे है। पाकिस्तान के (113.483) और ऑस्ट्रेलिया के (113.286) अंक हो गए हैं। पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची है।
Four in four! 🤩
Pakistan edge closer to a clean sweep after a thumping win in Karachi in the fourth ODI 👏#PAKvNZ | 📝: https://t.co/57womCHIvJ pic.twitter.com/fh07yZg0AF
— ICC (@ICC) May 5, 2023
बाबर आजम बने सीरीज जीत के हीरो
पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तान बाबर आजम ने शानदार खेल दिखाया है। उन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान ICC Rankings में नं. एक बनी है। उन्होंने चौथे वनडे मैच में भी तूफानी 107 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 97 पारियों में ये कमाल किया है।
IPL 2023: आज महामुकाबले से वीकेंड की शुरूआत, रोहित सेना से टकराएंगे धोनी के धुरंधर
पाकिस्तान ने जीता सीरीज का चौथा मैच
पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 107 रन, शान मसूद ने 44 रन और सलमान अली ने 58 रनों की अहम पारियां खेली। टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 60 रन टॉम लैथम ने बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट और उसामा मीर ने 4 विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों की वजह से ही पूरी न्यूजीलैंड 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 232 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के बाद पाकिस्तान ICC Rankings में नं. वन टीम बन गई।