जयपुर। IPL 2023: आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन भी शानदार लय में है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन सातवें आसमान पर है। ऐसे में जब यह दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को जरूर मिल सकता है। आईपीएल 2023 में गुजरात और राजस्थान एक बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिल चुके हैं, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर ने बाजी मारी थी। वहीं अब आज एक बार फिर दोनों टीमें आमना-सामना करेंगी।
IPL 2023 Live: मार्करम और क्लासेन की पारी पर फिरा पानी, KKR ने हैदराबाद को 5 रन से हराया
आंकड़ों में राजस्थान के मुकाबले गुजरात का पलड़ा भारी
डिफेंडिंग चैंपियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के आकड़ें राजस्थान के सामने गजब के रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस पिछले सीजन कुल 3 बार भिड़े थे। तीन में से तीन बार गुजरात ने राजस्थान को हराया था, जिसमें एक तो आईपीएल 2022 का फाइनल ही था। हालांकि IPL 2023 की पहली मुलाकात में राजस्थान रॉयल्स ने अपना बदला गुजरात टाइटंस को हराकर ले लिया है। ऐसे में अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। चार में से तीन गुजरात टाइटंस ने जीते हैं जबकि एक राजस्थान रॉय्लस के हक में रहा है। आकड़ों की माने तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा राजस्थान पर भारी रहा है।
Pak vs NZ 3rd ODI: Pakistan ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 26 रन हराया
राजस्थान को गुजरात के गेंदबाजों से मिलेगी चुनौती
गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात ये है कि उनके ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक शानदार फॉर्म के साथ खेलते हुए नजऱ आ रहे हैं। इस साल गिल ने 37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। गिल IPL 2023 में अब तक 3 अर्धशतक के साथ-साथ 41 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं। गुजरात के पास काफी अच्छी गेंदबाजी का विकल्प मौजूद है। गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी किया है। शमी ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 7.05 की इकॉनमी से 17 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बात करें राशिद खान की तो उन्होंने भी अब तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
IPL 2023: MI और CSK के लिए कांटों भरी प्लेऑफ की राह, ये समीकरण करेंगे काम
जयपुर में देखने को मिलेगी चौकों-छक्कों की बरसात
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मदद मिलती है। यहां पर अब तक कुल 47 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 32 बार जीत हासिल हुई है। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 17 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात की बात की जाए तो IPL 2023 में राजस्थान और सीएसके के बीच मैच में 5 विकेट पर 205 रन बना था। वहीं इस मैदान पर 197 रनों का रन चेज किया गया है। इससे अधिक का स्कोर को किसी भी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल नहीं किया है जबकि यहां का लोएस्ट स्कोर 92 रन का है।
IPL 2023: मोहाली में चमके Surya, लेकिन रह गया इस बात का मलाल
IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।