IPL 2023 Live: लखनऊ ने बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब के खिलाफ 5 विकेट पर बनाए 257 रन

0
78
IPL 2023 Live: Lucknow made the second highest score of IPL, scored 257 runs for 5 wickets against Punjab latest sports news in hindi

मोहाली। IPL 2023 में आज 38वें मुकाबले में Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 257 रन बना लिए है। आज इस मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ तथा IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टीम की ओर से ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन की तूफानी खेली।

वहीं, मिडिल ऑर्डर में खेलने आए मार्कस स्टोइस ने 40 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अयुष बदोनी के साथ 46 गेंदों में 89 रन की साझेदारी की। आयुष ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं, इस सीजन शानदार लय में दिख रहे निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को 257 रन तक पहुँचाया। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, सैम करन और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

SL vs IRE 2nd Test: जयसूर्या ने रचा इतिहास, Sri Lanka ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया

Lucknow Super Giants की प्लेइंग-11: केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर

Punjab Kings की प्लेइंग-11: अथर्व तायडे, शिखर धवन(कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह

Badminton Asia Championship: सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, श्रीकांत हुए बाहर

लखनऊ को गेंदबाजी में रवि बिश्रोई और आवेश खान से उम्मीद

राहुल किंग्स की रणनीति और आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। मोहाली में राहुल यकीनन अपने बल्ले से आलोचकों को जबाव देना चाहेंगे। IPL 2023 के आज के मुकाबले में किंग्स को हराने के लिए काईल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या को अपना बेहतर खेल दिखाना होगा। गेंदबाजी में कप्तान को मार्क वुड की कमी खलेगी। रवि बिश्नोई और आवेश खान को अपना बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत

अंकतालिका में मजबूत स्थान हासिल करने का मौका

दोनों ही टीमें इस वक्त IPL 2023 में अच्छा कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए आने वाला मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जहां एलएसजी यह मैच अपने नाम कर अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। तो वहीं पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीतकर छठे पायदान से सीधा टॉप 4 में एंट्री कर लेगी। ऐसे में जायंट्स और किंग्स दोनों ही यह मैच जीतने में पूरी जान लगा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here