IPL 2023: रजवाड़ों ने रोका चेन्नई का विजय रथ, Rajasthan Royals ने 32 रन से दी मात

0
162
IPL 2023 The princely states stopped Chennai's victory chariot, Rajasthan Royals defeated by 32 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

जयपुर। IPL 2023 में आज 37वें मुकाबले में Rajasthan Royals ने Chennai Super Kings को 32 रन हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान के यशस्वी जेसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, अंतिम ओवर में द्रुव जुरेल और देवदत्त पडीकल ने 48 रन की साझेदारी कर टीम को 202 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने 29 गेंदों में 52 रन का सर्वाधिक योगदान दिया।

IPL के इस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के और चौके, मौजूदा सीजन में ये रेकॉर्ड्स टूटना मुश्किल

यशस्वी ने खेली अर्धशतकीय पारी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals को ओपनर यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 83 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति प्रदान की। जोस बटलर ने 21 गेंदोें में सिर्फ 27 रन बनाए। वहीं, उनके साथी यशस्वी ने 43 गेंदों में 77 रन की जबरदस्त पारी खेलकर अपने करिअर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। बटलर के अउट होने के बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 17 रन बनाकर अउट हो गए।

PAK vs NZ: आज से वनडे की जंग, टी20 का गम भुलाना चाहेगा पाकिस्तान

लगातर दो विकेट गिरने के बाद दबाव में चल रही Rajasthan Royals के सबसे बड़े हिटर हेटमायर(8) भी बड़ा शॉर्ट लगानेे के कारण बोल्ड हो गए। मुसीबत में जाती दिख रही टीम के लिए 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीकल ने द्रुुव जुरेल के साथ मिलकर सिर्फ 20 गेंदों में 48 रन की धुआंधार साझेदारी की। देवदत्त ने 13 गेंदों में 27 रन तथा जुरेल ने 15 गेंदों में 34 रन की आतीशी पारी खेली। Chennai Super Kings की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, महेश थक्षिणा और रविन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

IPL 2023: KKR की जीत से MI को भारी नुकसान, अंकतालिका में RCB बेअसर

शिवम दुबे ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक

203 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे Chennai Super Kings के बल्लेबाजों को Rajasthan Royals के गेंदबाजों ने हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिये। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 36 गेंदों में 42 रन की धीमी साझेदारी की। जिस कारण टीम पर दबाव आने लगा। कोनवे ने 16 गेंदों में मात्र 8 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज 29 गेंदों में 47 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए।

IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

धीमी रन रेट के चलते दबाव में आई चेन्नई ने अजिंक्या रहाणे और अंबाती रायडू का विकेट जल्दी गवां दिया था। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने मोइन अली के साथ मिलकर 25 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोइन ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। Rajasthan Royals की ओर से ऐडम जम्पा ने 3 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेेट चटकाए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट तथा कुलदीप यादव ने 1 विकेट प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here