जयपुर। IPL 2023 में आज 37वें मुकाबले में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings की टीम आमने-सामने होंगे। जयपुर केे सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान की टीम लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी। वहीे, चेन्नई राजस्थान से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। आज के मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ीयों की ओर से दर्शकों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
IPL के इस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के और चौके, मौजूदा सीजन में ये रेकॉर्ड्स टूटना मुश्किल
चहल और अश्विन पर रहेगी नजर
पिछले कुछ सीजन से Rajasthan Royals की बॉलिंग यूनिट की जान माने जाने वाले दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन इस मैच में राजस्थान को हार से बचाने में कारगर साबित हो सकते है। दोनों ही स्पिनर इस समय कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। जो कि चेन्नई केे बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाल सकते है। हांलाकि, पिछले मैच में यह दोनों स्पिनर अपने घरेलू मैदान में कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन, इस मुकाबले में इनके शानदार प्र्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। चहल ने इस सीजन के 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए है। वे इस समय पर्पल कैप की रेस में छठें स्थान पर चल रहे है। वहीं, बल्ले और गेंद दोनों से ही Rajasthan Royals की मदद कर रहे अश्विन ने 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए है। अश्विन पर्पल कैप की सूची में 12वें स्थान पर है।
PAK vs NZ: आज से वनडे की जंग, टी20 का गम भुलाना चाहेगा पाकिस्तान
बटलर और संजू का फॉर्म में लौटना जरूरी
आज के मैच में Rajasthan Royals के दो दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर और संजू सैमसन का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। पिछले कुछ मैचों में दोनों के खराब प्रदर्शन से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहे जोस बटलर लगातार जल्दी आउट होने के कारण अब उस लिस्ट में 11वें स्थान पर आ गए है। वहीं, संजू की बात करें तो हर सीजन की तरह इस सीजन में भी वे लगातार रन बनाने में नाकामयाब नजर आ रहे है। अगर ये दोनों ही बल्लेबाज आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो, टीम का हारना लगभग तय हो जाएगा।
IPL 2023: KKR की जीत से MI को भारी नुकसान, अंकतालिका में RCB बेअसर
कोनवे और ऋतुराज शानदार फॉर्म में
चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे इस मैच में Rajasthan Royals के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते है। बल्लेबाजी लायक सवाई मान सिंह स्टेडियम के पिच पर ये जोड़ी चेन्नई केे लिए काफी रन बटोर सकती है। ओरेंज कैप की रेस में एक ओर कोनवे 344 रन के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं, दूसरी ओर गायकवाड़ 270 रन के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है।
IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना
रहाणे बन सकते है सबसे बड़ा खतरा
टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आज के मैच में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते है। Rajasthan Royals के पूर्व कप्तान रहाणे को जयपुर के इस मैदान के बारे में अच्छा खासा ज्ञान है। इस सीजन में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे रहाणे के पास आज अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा। वे इस समय ओरेंज कैप की रेस में 5 मैचों में 209 रन बनाकर 17वें स्थान पर है।