IPL 2023 Live: बैंगलोर ने Punjab Kings को दिया 175 रन का लक्ष्य, विराट और डू प्लेसिस ने की शतकीय साजेदारी

0
164
IPL 2023 Live: Bangalore gave Punjab Kings a target of 175 runs, Virat and Du Plessis made a century partnership latest sports news in hindi

मोहाली। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए है। मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली की शानदार शतकीय साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। फाफ ने गेंदों में 84 रन तथा विराट ने 47 गेंदों 59 रन की पारी खेली। Punjab Kings के लिए हरप्रीत ब्रार ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs KKR, दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला

इस सीजन के पिछले मुकाबले में एक ओर मेजबान टीम Punjab Kings लखनऊ को 2 विकेट से परास्त करके आ रही है। वहीं, दूसरी ओेर बैंगलोर की टीम चेन्नई के हाथों हारकर आ रही है। पंजाब की टीम इस समय पॉइंटस् टेबल में 5वें स्थान तथा बैंगलौर की टीम 8वें स्थान पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 30 मुकाबले खेले गए है। जिसमें पंजाब ने 17 जीत तथा बैंगलौर ने 13 मैचों में जीत हासिल की है।

IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा

Punjab Kings की प्लेइंग-11: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा(विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Royal Challengers Bangalore की प्लेइंग-11: विराट कोहली(कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

IPL 2023: RR ने जीता हुआ मैच गंवाया, लेकिन अंकतालिका में अब भी शीर्ष पर

दोनों टीमों को ही आज जीत की दरकार

Punjab Kingsने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 3 जीते और 2 हारे हैं। पॉइंट्स टैली में इसके कई दूसरी टीमों की तरह 6 अंक तो हैं लेकिन इसका रनरेट सवालों के घेरे में है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालत इससे भी थोड़ी खराब है। IPL 2023 में उसने भी अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 ही जीते हैं जबकि 3 हारे हैं। आरसीबी के प्वाइंट्स टेबल में 4 अंक हैं। अब आज दोनों ही टीमें जीत कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here