IPL 2023: आज वीकेंड डबल धमाका, पहले मैच में राजस्थान का सामना दिल्ली से

0
384
IPL 2023 weekend double header day, first match between RR vs DC, dc looking for first win
Advertisement

गुवाहाटी। IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 की धांसू शरुआत की थी और सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी। लेकिन ये टीम जीत के सिलसिले को दूसरे मैच में बरकरार नहीं रख पाई। पंजाब किंग्स से इस टीम को हार झेलनी पड़ी। ये हार राजस्थान को अपने दूसरे घर बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में मिली थी। अब इसी मैदान पर राजस्थान की टीम एक बार फिर उतरेगी और उसका सामना होगा दिल्ली कैपिटल्स से। ये मैच आज खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों को जीत की सख्त दरकार है।

IPL 2023: लखनऊ की जीत से 4 टीमों को नुकसान, शीर्ष पर पहुंची LSG

जीत का खाता खोलने को बेकरार दिल्ली

IPL 2023 में दिल्ली का प्रदर्शन भी अभी तक अच्छा नहीं रहा है। उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है। पहले उसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने मात दी। दूसरा मैच दिल्ली ने अपने घर में खेला था लेकिन गुजरात टाइंटस से उसे हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली अपना जीत का खाता खोलने को आतुर है। दिल्ली ये मैच हार जाती है तो हार की हैट्रिक लगा देगी।

IPL 2023: हैदराबाद की लगातार दूसरी हार, Lucknow Super Giants ने 5 विकेट से हराया

चोटिल जॉस बटलर पर असमंजस बरकरार

इस मैच में राजस्थान की चिंता ये होगी कि उसके तूफानी सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर खेल पाते हैं या नहीं। बटलर को IPL 2023  के पिछले मैच में कैच लेते हुए उंगली में चोट लगी थी और इसलिए पहले ओपनिंग करने नहीं आए थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन ने ओपनिंग की थी। अगर बटलर फिट नहीं होते हैं तो यशस्वी के साथ देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं जो रूट को बटलर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

Women’s Finalissima 2023: इंग्लैंड ने जीता अपना पहला खिताब, पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से हराया

राजस्थान की टीम दिख रही मजबूत

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के लिए बाकी कुछ ज्यादा चिंता का विषय नहीं हैं। टीम के बल्लेबाज IPL 2023 में अच्छा कर रहे हैं। संजू ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था। पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी। शिमरॉन हेटमायर फिनिशर के रोल को बखूबी निभा रहे हैं। पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए ध्रुव जुरेल ने कमाल की पारी खेली थी। इसके अलावा टीम के पास जेसन होल्डर भी हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, अटक गया लिविंगस्टोन का मेडिकल क्लीयरेंस

बोल्ट-चहल करेंगे कमाल

राजस्थान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। यहां उसके पास विश्व के तीन बेहतरीन गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल और अश्विन की फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाज वाकिफ हैं। बोल्ट का साथ देने के लिए होल्डर हैं। केएम आसिफ ने IPL 2023 में अभी तक ज्यादा कुछ खास नहीं किया है। संजू हो सकता है कि उन्हें आज बैठा दें और कुलदीप सेन, संदीप शर्मा को मौका दें।

Orleans Masters Badminton में राजावत का कमाल, टॉप सीड खिलाड़ी को किया बाहर

दिल्ली की बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ी परेशानी

दिल्ली की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है। डेविड वॉर्नर यहां अकेले लड़ते नजर आ रहे हैं। पृथ्वी शॉ का बल्ला चल नहीं रहा है। सरफराज खान भी रंग में नहीं है। मिचेल मार्श भी उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं। राइली रुसो से भी जो उम्मीदें हैं वो अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं। रोवमैन पॉवेल भी फिनिशर का रोल नहीं निभा पाए हैं। IPL 2023 के पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अभिषेक पोरेल पर भी सभी की नजरें होंगी। राजस्थान के मजबूती गेंदबाजी आक्रमण के सामने दिल्ली की कमजोर बल्लेबाजी किस तरह से निपटती है ये देखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here