IPL 2023 LIVE: लखनऊ के आगे संघर्ष करते दिखे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज, 8 विकेट पर बनाए 121 रन

0
216
IPL 2023 LIVE: Sunrisers Hyderabad batsmen were seen struggling in front of Lucknow, scored 121 runs for 8 wickets latest sports news in hindi

लखनऊ। IPL 2023 में 10वें मुकाबले में Lucknow Super Giants के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए Sunrisers Hyderabad को 8 विकेट पर सिर्फ 121 रन पर रोक दिया है। यह इस सीजन का सबसे कम स्कोर है। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 तथा अनमोल सिंह ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं, पारी के आखिरी ओवरों में खेलने आए अब्दुल समद ने तूफानी पारी खेलकर 20 रन बनाए। लखनऊ की ओर से क्रूनाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन कर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमिल मिश्रा को 2 विकेट तथा रवि बिश्नोइ और यश ठाकूर को 1-1 सफलता प्राप्त हुई।

Orleans Masters Badminton में राजावत का कमाल, टॉप सीड खिलाड़ी को किया बाहर

सीजन में लखनऊ का तीसरा मैच होगा

Lucknow Super Giants का इस IPL 2023 सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई से हार मिली थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्क वुड हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन, अटक गया लिविंगस्टोन का मेडिकल क्लीयरेंस

हैदराबाद को पहले मैच में हार मिली थी

Sunrisers Hyderabad की IPL 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

Women’s Finalissima 2023: इंग्लैंड ने जीता अपना पहला खिताब, पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से हराया

Lucknow Super Giantsकी प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट।

Sunrisers Hyderabad की प्लेइंग-11: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here