IPL 2023 Live: काम ना आई हेटमायर और जुरेल की तूफ़ानी साझेदारी, Punjab Kings 5 रन से जीता

0
362
IPL 2023 Live Hetmyer and Jurel's stormy partnership did not work, Punjab Kings defeated by 5 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @PunjabKingsIPL

गुवाहटी। IPL 2023 के 8वेें मुकाबले में Punjab Kings ने Rajasthan Royals को 5 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शिमरन हेटमायर और द्रुव जुरेल की तूफानी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने IPL 2023 अब-तक की सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की है। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। Punjab Kings की ओर से नाथन ऐलिस ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात, दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान

शिखर और प्रभसिमरन की शानदार साझेदारी

Punjab Kings की ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में Rajasthan Royals के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की। शिखर धवन ने 56 गेंदों में सर्वाधिक 86 रन तथा प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन आश्विन ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: टीम इंडिया में हुए अनदेखी का शिकार, अब दम दिखा रहे ये खिलाड़ी

टॉप ऑर्डर में बदलाव करने से लड़खडाई पारी

198 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी Rajasthan Royals की टीम ने इस मैच में अपने टॉप में बड़ा बदलाव किया। टीम ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में इस बार यशस्वी जेसवाल और रविचंद्रन आश्विन को भेजा था। जबकि, बाकि मुकाबलों में जेसवाल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करने उतरते है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के कारण टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फेल हो गया।

IPL 2023: रन चेज में गुजरात का मुकाबला नहीं, 11 में से जीते 10 मैच

बटलर(19), जेसवाल(11) और आश्विन(0)का विकेट गवांने के बाद संजू कुछ देर तक संघर्ष करते दिखे। लेकिन, वे भी अपने आप को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रोक पाए और 25 गेंदों में 42 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। पारी के अंतिम ओवर में शिमरन हेटमायर और द्रुव जुरेल ने 27 गेंदों में 60 रन की तूफानी साझेदारी की। लेकिन, इसके बावजूद वे दोनों खिलाड़ी टीम को जीत ना दिला सकें। दोनों ने मिलकर 22 गेंदों में 52 रन जोड़कर IPL 2023 की सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की। हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 तथा जुरेल ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here