चेन्नई। IPL 2023: चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 में अपना खाता खोल लिया। इस टीम ने सोमवार को अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों के अंतर से हरा दिया। चेन्नई को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। इसलिए चेन्नई को अपने दूसरे मैच में जीत की सख्त जरूरत थी। इसका एक कारण ये भी था कि चेन्नई 2019 के बाद पहली बार अपने घर चेपॉक में खेलने उतर रही थी। ऐसे में वह अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहती थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने फैंस को निराश नहीं किया। इस जीत का फायदा चेन्नई को पॉइंट्स टेबल में भी मिला है।
IPL 2023: आज आमने सामने होंगी पंड्या और वॉर्नर की टोलियां, DC vs GT में कड़ा संघर्ष
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई को हुआ फायदा
इस जीत के बाद IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। जाहिर तौर पर चेन्नई को जीत के बाद फायदा हुआ है। वहीं लखनऊ को नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच से पहले चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर थी। इस जीत के बाद चेन्नई की टीम छठे स्थान पर आ गई है। उसके दो मैचों में एक हार और एक जीत के बाद दो अंक हैं।
IPL 2023: जीत के बावजूद भड़के एमएस धोनी, दी CSK की कप्तानी छोड़ने की धमकी!
हार के बाद लखनऊ तीसरे स्थान पर आया
लखनऊ की टीम ने IPL 2023 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। इस मैच की शुरुआत से पहले ये टीम दूसरे नंबर पर थी। लेकिन, चेन्नई से मिली हार के बाद ये टीम दूसरे नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम के दो मैचों में एक हार और एक जीत के बाद दो अंक हैं। लेकिन, इस टीम का नेट रन रेट चेन्नई से काफी बेहतर है और इसलिए ये टीम तीसरे स्थान पर है।
IPL 2023: टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर लुटाए करोड़ों, लेकिन साबित हुए नाकाम
पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का ये हाल
लखनऊ के दूसरे स्थान से खिसकने का फायदा रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को मिला है जो अब दूसरे नंबर पर है। IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अभी भी राजस्थान की टीम है। चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस है और पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है और छठे पर चेन्नई। पहले से छठे नंबर तक सभी टीमों के दो-दो अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण टीमों के स्थानों में अंतर है। चेन्नई के छठे नंबर पर जाने से कोलकाता को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। और ये टीम सातवें नंबर पर आ गई है। मुंबई इंडियंस आठवें, दिल्ली कैपिटल्स नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें नंबर पर है।