IPL 2023: LSG के सामने CSK की परीक्षा, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

0
367
IPL 2023 CSK vs LSG match day, lucknow got balanced team, dhoni should be careful, know the possible playing XI
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार झेलने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। लखनऊ ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से मात दी थी। ऐसे में केएल राहुल की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं एमएस धोनी की सीएसके वापसी करने के इरादे से उतरेगी। खास बात यह है कि यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में होना है। यानी येलो आर्मी के समर्थकों का बड़ा हुजूम देखने को मिलेगा।

IPL 2023: आज अपने गढ़ में लखनऊ का सामना करेगी धोनी सेना

चेपॉक में सीएसके का 80 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटेज

सीएसके का चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटेज है। वहीं एलएसजी के खिलाफ पिछले सीजन सिर्फ एक बार ही टीम का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में 211 रनों का विशाल लक्ष्य चेज करते हुए लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। पर यह चेपॉक का मैदान है। यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है और धोनी के किले में जाकर उन्हें मात देना कभी भी आसान नहीं रहा है। एमएस इस पिच से भली-भांती वाकिफ हैं। वह इस मैदान पर हर मास्टर प्लान के बारे में जानते हैं ऐसे में IPL 2023 के आज के मैच में लखनऊ को यहां सावधान रहना होगा।

World Cup 2023: श्रीलंका और वेस्टइंडीज सीधी एंट्री की रेस से बाहर, बढ़ी मुश्किलें

क्या होंगी दोनों टीमों की रणनीतियां?

केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने मध्यक्रम से और ज्यादा अच्छा करने की उम्मीद कर सकती है। पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और कप्तान राहुल ने निराश किया था। इसके अलावा गेंदबाजी में पहले मैच के हीरो मार्क वुड पर नजरें होंगी तो चेपॉक में रवि बिश्नोई भी कमाल कर सकते हैं। उधर चेन्नई की टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। नंबर 11 पर खेलने वाले राजवर्धन हंगरगेकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम को IPL 2023 के आज के मैच में बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं ओपनर डेवोन कॉन्वे पर भी नजरें होंगी। तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर को विकेट निकालने होंगी।

IPL 2023: टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर लुटाए करोड़ों, लेकिन साबित हुए नाकाम

IPL 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर।

लखनऊ: केएल राहुल कप्तान, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here